Varshik Rashifal 2022:: 2021 में सदी की सबसे बड़ी तबाही लोगों ने देखी. इस साल कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत आतंक मचाया, लाखों परिवारों को तोड़ा, कई जिंदगियां हमेशा के लिए छीन लीं. लेकिन आने वाला साल लोगों में नई उम्मीद लेकर आ रहा है. वृष राशि वालों के लिए 13 जनवरी से धन लाभ के रास्ते खुलेंगे, काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी, धन की प्राप्ति होगी. मिथुन राशि के जातकों के लिए जनवरी में विदेश संबंधी कार्यों से लाभ होगा, पारिवार उलझनें सुलझेंगी, नौकरी करने वाले लोगों को धन प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे, परिश्रम का अच्छा फल प्राप्त होगा. कर्क राशि वाले क्रीम रंग का प्रयोग पूरे साल ज्यादा से ज्यादा करें, लाभ मिलेगा. ज्योतिषी प्रवीण मिश्रा से जानिए राशिनुसार कैसा रहेगा सभी राशि के लोगों के लिए आने वाला नया साल 2022.