वृषभ (Taurus Horoscope) चंद्रमा आपकी राशि से तीसरे घर में गोचर कर रहा है, राशि का स्वामी शुक्र धनु राशि में है, काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी, आत्मसम्मान बढ़ेगा, दुश्मन शांत रहेंगे, धैर्य बनाए रखें. आपको धन लाभ होगा, आज किसी काम में ज्यादा संकोच ना करें अपनी बात रखें, जोखिम भरे निवेश ना करें. शुभ रंग रहेगा गुलाबी और उपाय- ऊं नमः शिवाय का 108 बार जाप करें. बता दें कि वृषभ राशि वाले आराम पसंद होते हैं. ये अच्छे दोस्त भी होते हैं. वृषभ राशि वालों के लिए भाग्यशाली दिन शुक्रवार और सोमवार होता है. वृषभ राशिफल चक्र की दूसरी राशि है. इस राशि के लोग अपने लक्ष्य के लिए अडिग रहते हैं. वो विचलित नहीं होते. साथ ही इनका लकी नंबर 6, 15, 24, 33, 42 और 51 होता है. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.