4 अक्टूबर 2022, दिन-मंगलवार, अश्विन मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि 14.20 बजे तक फिर दशमी तिथि, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र 22.51 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र की शुरुआत होगी. चंद्रमा मकर राशि में रहेगा. भगवान सूर्य कन्या राशि में विराजमान है. अभिजित मुहूर्त का समय होगा 11.47 से 12.34 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 15.08 से 16.36 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल रहेगा उत्तर.