Panchang 16 June 2022 Thursday: 16 जून 2022, दिन-गुरुवार, आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि 09.44 बजे तक फिर तृतीया तिथि लग जाएगी. पूर्वाषाढा नक्षत्र 12.37बजे तक फिर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र लग जाएगा. चंद्रमा धनु 17.55 बजे तक फिर मकर राशि में गमन कर जाएंगे और भगवान सूर्य मिथुन राशि में विराजमान हैं, लेकिन 12.18 बजे के बाद धनु राशि में गमन कर जाएंगे. अभिजित मुहूर्त का समय होगा दोपहर 11.54 से 12.50 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 14.07 से 15.51 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल रहेगा दक्षिण. इसलिए दक्षिण दिशा की यात्रा करने से बचें.