Taurus Horoscope 2022, Vrisabh Rashifal 2022: 13 जनवरी से धन लाभ के रास्ते खुलेंगे, काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी, धन की प्राप्ति होगी. फरवरी और मार्च में स्थान परिवर्तन का योग है, व्यापार में अचानक धन लाभ होगा. अप्रैल और मई में घर परिवार की परेशानियां दूर होंगी, कलह को शांत करने में आप कामयाब होंगे , आपके खर्चे बढ़ेंगे लेकिन आय के नए साधन भी बनेंगे , धार्मिक कार्यो में रुचि बढ़ेगी. जून और जुलाई में मान-सम्मान और बढ़ेगा, रुके हुए काम पूरे होंगे, सेहत ठीक रहेगी, मनोरंजन के कार्यों में धन खर्च होगा. सिंतबर और अक्टूबर में नए लोगों से मुलाकात होगी, मन उत्साहित रहेगा, परिवार में सुख बढ़ेगा, काम मन मुताबिक होंगे. नवंबर और दिसंबर में व्यापार में तरक्की होगी, संतान संबंधी चिंता दूर होगी, करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे. शुभ रंग- सफेद रंग का प्रयोग पूरे साल ज्यादा करें. उपाय- पूरे साल दुर्गा चालीसा पढ़ें. वीडियो में देखें पूरे साल का हाल.