Gemini horoscope for Holi 2022: आप बड़े सपने देखें लेकिन जो संभव हो उसे ही पाने की कोशिश करें, तभी आपको सफलता मिलेगी. ये होली का त्योहार आपको धैर्य रखने की सलाह दे रहा है. हरे रंग का हर्बल कलर सबसे अपने अपने ईष्ट देव को अर्पित करें इसके बाद घर के बड़े लोगों को हरे रंग का तिलक लगाएं और फिर होली खेलें, आपके लिए शुभ रहेगा. बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल होली का पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार 17 मार्च को होलिका दहन होगा और 18 मार्च को रंग खेला जाएगा.