Weekly Rashifal: इन 2 राशियों के लिए मुश्किल रहेगा नया सप्ताह, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस हफ्ते ( 11 July to 17 July) कर्क और सिंह राशि के जातकों पर कर्जों का भार बढ़ सकता है. वहीं कुछ राशियों में धन लाभ के योग बनेंगे. आइए जानते हैं नया सप्ताह आपकी राशि के लिए कितना शुभ रहेगा.

Advertisement
Weekly Rashifal: कर्ज बढ़ाएगा कर्क-सिंह की मुश्किल, आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? Weekly Rashifal: कर्ज बढ़ाएगा कर्क-सिंह की मुश्किल, आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • जुलाई का नया सप्ताह दो राशियों के लिए मुश्किल
  • जानें, आपके लिए कैसे रहेंगे अगले 7 दिन

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस हफ्ते ( 11 July to 17 July) कर्क और सिंह राशि के जातकों पर कर्जों का भार बढ़ सकता है. वहीं कुछ राशियों में धन लाभ के योग बनेंगे. आइए जानते हैं नया सप्ताह आपकी राशि के लिए कितना शुभ रहेगा.

मेष- सूझबूझ सजगता और सामंजस्य से आगे बढ़ने की सलाह संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर सफलता बढ़ाने वाला है. शुरूआत धीमी रह सकती है. अप्रत्याशित घटनाक्रम बना रहेगा. मध्य से शुभता का संचार बढ़ेगा. महत्वपूर्ण कार्यों से जुड़ेंगे. सुअवसर बनेंगे. धर्म आस्था में वृद्धि होगी. लाभ पर फोकस बढ़ाएंगे. दीर्घकालिक योजनाएं गति लेंगी. सभी का सहयोग पाएंगे.

Advertisement

वृष- दाम्पत्य में शुभता बढ़ाता सप्ताह सहजता से आगे बढ़ने वाला है. संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी. साझा प्रयासों को बल मिलेगा. नीति नियम निरंतरता बनाए रखेंगे. अपनों का सहयोग समर्थन पाएंगे. मध्य में सावधानी दिखाएं. अपनों से सीख सलाह रखें. सप्ताहांत में भाग्य पक्ष मजबूत रहेगा. रहन सहन संवरेगा. कार्य व्यापार के प्रयास फलित होंगे. धर्म आस्था बढ़ेंगे.
 
मिथुन- पेशेवरता बढ़ाता आया सप्ताह मिश्रित परिणामों वाला है. सहजता से आगे बढें. तैयारी से लक्ष्य साधें. मध्य में साझा प्रयास बेहतर होंगे. दाम्पत्य में शुभता बनी रहेगी. महत्वूपर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. निजी जीवन खुशहाल बनेगा. संरक्षण पर जोर रहेगा. मित्रों शुभचिंतकों और साझीदारों से करीबी बढ़ेगी. सप्ताहांत में जोखिम न लें. व्यवस्था का सम्मान करें.

कर्क- मनोबल बढ़ाता आया सप्ताह सक्रियता बनाए रखने वाला है. आस्था विश्वास से श्रेष्ठ प्रयास बनेंगे. सफलता संवरेगी. मध्य में पेशेवरता बढ़ाएंगे. तर्कशीलता और समय प्रबंधन रखेंगे. उधार के लेन देन से बचें. सप्ताहांत में संयुक्त प्रयासों में तेजी आएगी. निजी संबंधों को बल मिलेगा. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.

Advertisement

सिंह- परिवार पर फोकस बढ़ाता आया सप्ताह परस्पर सहयोग पर जोर देने वाला है. त्याग और विश्वास बनाए रखें. बड़ों की बात ध्यान से सुनें. प्रियजनों से भेंट होगी. विभिन्न कार्यों में रुचि रहेगी. प्रयास करने से ही लाभ मिलेगा. सप्ताहांत में सतर्कता बढ़ाएं. कर्ज के लेन-देन से बचें. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति सजग रहें.

कन्या- करियर कारोबार और संपर्क संवाद बेहतर बनाता आया सप्ताह स्थायित्व बढ़ाने वाला है. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. अवरोध दूर होंगे. परिजनों से सामंजस्य बनाए रहेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. भवन वाहन संबंधी मामले पक्ष में बनेंगे. घर से नजदीकी बढ़ेगी. सप्ताहांत में बौद्धिक प्रयास सफल होंगे. मित्रों का भरोसा जीतेंगे. सृजनात्मकता बढ़ेगी.

तुला- रक्त संबंधों को मजबूत बनाता आया सप्ताह भाग्यफल बढ़ाने वाला है. समता सामंजस्य से आगे बढ़ते रहेंगे. आकर्षक प्रस्ताव पाएंगे. मूल्यवान भेंट मिलने की संभावना रहेगी. मध्य में संपर्क और साहस बढ़ेगा. सूचना साझा करेंगे. लाभ के अवसर बनेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. सप्ताहांत में सुख संसाधनों में वृद्धि होगी. निजी मामलों में रुचि रहेगी. रहन सहन संवरेगा.

वृश्चिक- भाग्य और विश्वास का संयोग श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रेरित करेगा. यह सप्ताह उपलब्धियों को बढ़ाने वाला है. उत्साह आनंद बना रहेगा. अपनों से खुशियां साझा करेंगे. परस्पर प्रेम विश्वास बढ़ेगा. संग्रह संरक्षण पर जोर देंगे. भेंट प्राप्त हो सकती है. सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. सक्रियता और साहस बनाए रखेंगे. सफलता उम्मीद से बेहतर बनी रहेगी.

Advertisement

धनु- रिश्तों में मिठास भरता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभता का संचारक है. शुरूआत में धैर्य धर्म और नीति नियम से आगे बढ़ते रहेंगे. यात्रा की संभावना रहेगी. मध्य से सृजन और साहस बढ़ेगा. महत्वपूर्ण बात साझा करने के अवसर बनेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. सुख संसाधनों में वृद्धि होगी. निजी मामलों में रुचि रहेगी. सप्ताहांत में रहन सहन संवरेगा.

मकर- लाभ बढ़ाता आया सप्ताह लक्ष्य पर फोकस रखने वाला है. सभी से संपर्क संवाद संचार बेहतर बना रहेगा. जिम्मेदारियों को निभाने को तत्पर रहेंगे. कामकाज विस्तार के अवसर बनेंगे. साख सम्मान प्राप्त करेंगे. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. दान धर्म की भावना बढे़गी. पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. संबंधों में मजबूती आएगी. विरोधियों को पीछे हटाएंगे. मध्य में थोड़ा सजग रहें.

कुंभ- बड़े प्रयासों को बल देता आया सप्ताह कार्यक्षेत्र में शुभता का संचारक है. आर्थिक एवं वाणिज्यिक योजनाएं फलित होंगी. मित्रों वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. आकर्षण बढ़ेगा. प्रयासों में तेजी लाएंगे. विभिन्न स्त्रोतों से लाभ बढ़ेगा. दान दिखावे में रुचि रह सकती है. रिश्तों में से करीबी बढ़ेगी. सप्ताहांत में धैर्य रखें. दिखावे से बचें.

मीन- भाग्यकारक सप्ताह है. श्रेष्ठ प्रयासों पर फोकस बढ़ाएंगे. जरूरी कार्यों को शीघ्रता से करेंगे. लंबित मामले हल होंगे. संबंधों में नेह प्रेम बढ़ेगा. पैतृक मामले पक्ष में बनेंगे. नई उपलब्धियां जुड़ सकती हैं. निसंकोच रहेंगे. मित्रों का साथ सहयोग पाएंगे. यात्रा की संभावना रहेगी. धर्म आस्था विश्वास से बल पाएंगे. शासन प्रशासन सहयोगी होगा. जल्दबाजी से बचें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement