कन्या (Virgo):-
Cards:- Ten of swords
मित्र ने व्यवसाय में काफी धोखा दे दिया है.व्यवसाय के लेनदेन में काफी गड़बड़ियां नजर आ सकती है.सामने वाला अभी इस स्थिति में चुप्पी बनाएं हुआ है.जीवन में अकारण कुछ भी नहीं होता है.पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे में अतिविश्वास न करें.सामने वाले बेईमानी कर सकते है.हो सकता है.कभी कभी स्थितियों को नजरअंदाज करना किसी बड़े धोखे का कारण बन सकता है.आसपास के वातावरण से थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. जरूरत से ज्यादा अंधविश्वास के कारण कोई आपको भटकने की कोशिश कर सकता है.
थोड़ा सावधान रहें.इस स्थिति के लिए तैयार न होने से मन व्यथित हो सकता है.इस समय धैर्य और संयम के साथ सामने आ रही स्थिति से निपटने का प्रयास कीजिए.अत्यधिक गुस्सा और अपशब्दों का प्रयोग छवि को धूमिल करने के साथ व्यवहार में कठोरता ला सकता है.शांत दिमाग से स्थिति से बाहर निकालने के विकल्प खोजने का प्रयास कीजिए.दुविधा होने पर आत्मीय व्यक्ति से मदद ले सकते है.
स्वास्थ्य: कार्य करते वक्त चोट लग सकती है.नुकीली चीज से कार्य करते समय थोड़े सजग रहिए.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए.व्यर्थ के खर्चों को नियंत्रित कीजिए.
रिश्ते: परेशानी को अपने परिवार के साथ साझा कीजिए.इससे रिश्तों में सुधार भी आता है.
दिशा भटनागर