कन्या(Virgo):-
Cards:- King of cups
अपने अनुभव के आधार पर जीवन में स्वयं निर्णय लेने का प्रयास करें. संभव हैं, कि कार्य क्षेत्र में सहयोगियों के काम से संतुष्ट न हो. इससे कार्यों में सफलता प्राप्ति थोड़ी मुश्किल हो सकती है. ऐसी स्थिति में उच्च अधिकारी को विषय वस्तु से अवगत करा सकते है. जरूरत से ज्यादा धन खर्च न करें. आर्थिक उन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. रुके हुए कार्यों के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है. इस समय कुछ बदलाव आ सकते हैं. स्वभाव में जल्दबाजी और किसी कार्य से जल्द नीरसता महसूस करने की आदत को सुधारने का प्रयास करें. किसी अनुभवी की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी. पुराने कार्यों के पूरे होने से आर्थिक स्थिति में सुधार के योग बन सकते हैं. कोई बाहरी व्यक्ति पारिवारिक जीवन में विवाद बढ़ा सकता है. थोड़ा सावधान रहे. किसी को भी निजी जीवन में हस्तक्षेप न करने दें. किसी कारणवश मन में तनाव बढ़ रहा है. योगा और ध्यान साधना से मन को शांत करने की कोशिश बेहतर रहेगी.
स्वास्थ्य: लंबी दूरी की यात्रा में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. तीखा और ज्यादा मीठा भोजन नुकसान दे सकता है.
आर्थिक स्थिति: पैसों के लेनदेन में गड़बड़ी होने से सभी लोग परेशान होंगे. बाद में स्थिति सामान्य हो जाएगी.
रिश्ते: प्रिय को विवाह का प्रस्ताव दे सकते है. परिवार के साथ खरीदारी पर जाएंगे.
दिशा भटनागर