Kanya Tarot Rashifal 9 January 2026: वैचारिक मतभेद हो सकते है, मदिरापान से दूर रहें

Aaj ka Kanya (Virgo) Tarot Card Horoscope, 9 January 2026: रिश्तों की मधुरता सम्मान देने ओर विश्वास करने से मजबूत होती है.इस बात को समझ सकते है.जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते है.

Advertisement
virgo horoscope virgo horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:06 AM IST

कन्या (Virgo):-

Cards:- Ace of Cups

आपके नीरस जीवन प्रेम का अंकुरण हो सकता है.किसी नए व्यक्ति से मुलाकात आपकी भावनाओं को मुखर कर देगी.इस समय आपकी कार्य क्षमता में सकारात्मक परिवर्तन देखेंगे.नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.बड़े बुजुर्ग लोगों के साथ रिश्ते सुधारेंगे.विपरीत परिस्थितियों में स्वभाव की नम्रता मददगार साबित हो सकती है.पूर्व में कोई संबंध टूट चुका था.तो उसे पुनःजोड़ने के लिए यह समय उपयुक्त है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की संभावना शत प्रतिशत बन रही है.

Advertisement

प्रिय के साथ विवाह की इच्छा पूरी होने की उम्मीद हो सकती है.धैर्य,संयम और सकारात्मक विचारों का जीवन में होना कार्यों की सफलता के लिए अच्छा रहेगा.बदलते परिवेश में खुद को ढालना आगे तरक्की के रास्ते खोलेगा.समय के साथ सोच और विचारों में बदलाव जरूर लाएं.रिश्तों की मधुरता सम्मान देने ओर विश्वास करने से मजबूत होती है.इस बात को समझ सकते है.जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते है.

स्वास्थ्य: बुरे व्यसनों यानी मदिरापान और धूम्रपान से दूर रहने का प्रयास करें.यदि अभी दूर रहना संभव नहीं हो पा रहा.तो कम करने का प्रयास अवश्य करें.

आर्थिक स्थिति: जरूरत से ज्यादा खर्च ना बढ़ाएं.परिवार में किसी के विवाह पर काफी धनराशि खर्च हो सकती है.

रिश्ते : यदि गलतफहमियों को समय रहते सुलझाने का प्रयास न किया गया तो प्रेम संबंध का टूटना अथवा विवाह में तलाक की स्थिति बनाने की संभावना है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement