आज 28 जुलाई 2025 का कन्या राशिफल (Virgo Horoscope): कन्या वाले नौकरीपेशा सहज प्रदर्शन बनाए रहेंगे, रुटीन प्रस्ताव पाएंगे

kanya Rashifal 28 july 2025: आर्थिक मामलों को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाएंगे. रिश्तेदारों का घर आगमन हो सकता है. साज संवार बढ़ाए रहेंगे. लोगों पर जल्द भरोसा नहीं करेंगे. जिद व अहंकार से बचें. वैदेशिक कार्यों में गति आएगी. रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश रखेंगे. त्याग व सहयोग की भावना बढ़ेगी.

Advertisement
कन्या राशिफल कन्या राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Virgo/Kanya rashi, Aaj Ka Rashifal- लेनदेन में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का समय है. अनुबंधों में शीघ्रता नहीं दिखाएं. सेवाभावना और श्रमशीलता पर जोर बढ़ाए रहेंगे. आर्थिक मामलों को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाएंगे. रिश्तेदारों का घर आगमन हो सकता है. साज संवार बढ़ाए रहेंगे. लोगों पर जल्द भरोसा नहीं करेंगे. जिद व अहंकार से बचें. वैदेशिक कार्यों ेमें गति आएगी. रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश रखेंगे. त्याग व सहयोग की भावना बढ़ेगी. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. दिखावे से बचें.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- आर्थिक विषयों में धैर्य दिखाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखेंगे. विपक्ष से सावधानी बढ़ाएंगे. बजट के अनुरूप आगे बढ़ेंगे. विभिन्न विषयों में निरंतरता रहेगी. उत्साह में कमी नहीं आने दें.

धन संपत्ति- पेशेवर व समकक्ष महत्व बनाए रखेंगे. पूंजीगत निवेश के अवसरों का लाभ उठाएंगे. आवश्यक कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास बनाए रखेंगे. नीति नियम के अनुसार कार्य करते रहेंगे. लीगल मामलों पर जोर रखेंगे.

प्रेम मैत्री- भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें. वादविवाद में नहीं पड़ें. रिश्तों में विनम्रता से काम लेंगे. चर्चा संवाद सहज बनाए रखेंगे. मन के मामले सामान्य बने रहेंगे. प्रेम संबंधों में अतिउत्साह से बचें. करीबियों का सम्मान करें. संबंध पूर्ववत् रहेंगे. मित्रों से किया वादा निभाएंगे. बाहरी से मदद मिल सकती है.

स्वास्थ्य मनोबल- भेंट चर्चा मंे बड़ी सोच रखेंगे. स्वास्थ्य साधारण रहेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. खानपान सात्विक रखेंगे. व्यवस्था संवार पाएगी. उत्साह मनोबल सहज रहेगा.

Advertisement

शुभ अंक: 1 2 और 5

शुभ रंग: मूनलाइट

आज का उपाय: आदिदेव महादेव शिवशंकर की पूजा वंदना और अभिषेक करें. ओम् सों सोमाय नमः एवं ओम् नमः शिवाय का जाप करें. सावधानी रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement