आज 9 May 2023 का वृष राशिफल (Taurus Horoscope): लोभ प्रलोभन में न आएं, जोखिम से बचें, जानें अपना लकी कलर
Vrishabh Rashifal 9 May 2023 : जिम्मेदारों से सीख सलाह रखेंगे. वाणी व्यवहार का संतुलन बढ़ाएं. सूझबूझ से आगे बढ़ें. धैर्य के साथ आगे बढ़ते रहेंगे. व्यवहार में सहजता सजगता बढ़ाएं. अवसर भुनाएं. सब से बनाकर चलें. वार्ता में गंभीरता दिखाएंगे. आर्थिक क्षेत्रों में आकस्मिकता रहेगी.
वृष- स्वास्थ्य संबंधी संकेतों को नजरअंदाज न करें. लोभ प्रलोभन में न आएं. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं. ठगे जाने की आशंका है. जोखिम से बचें. खानपान में अतिरिक्त सतर्कता बरतें. परिजनों का साथ सहयोग रहेगा. जिम्मेदारों से सीख सलाह रखेंगे. वाणी व्यवहार का संतुलन बढ़ाएं. सूझबूझ से आगे बढ़ें. धैर्य के साथ आगे बढ़ते रहेंगे. व्यवहार में सहजता सजगता बढ़ाएं. अवसर भुनाएं. सब से बनाकर चलें. वार्ता में गंभीरता दिखाएंगे. आर्थिक क्षेत्रों में आकस्मिकता रहेगी.
Advertisement
धन लाभ- कार्य व्यापार में सहनशील रहें. धैर्य अनुशासन से आगे बढ़ें. नीति नियम और नियंत्रण बनाए रखें. विरोधियों से सजग रहें. व्यवस्था पर बल रखें. परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रहेंगी. धैर्य विवेक से कार्य सधेंगे. सूझबूझ व सजगता बनाए रहेंगे. करियर कारोबार के प्रयास सामान्य होंगे. उद्योग वाणिज्य में जल्दबाजी न दिखाएं. समर्थन मिलेगा. आय सामान्य रहेगी. जरूरी सूचना मिलेगी. पहल से बचें.
प्रेम मैत्री- सबको साथ लेकर चलें. वाणी व्यवहार में मधुरता बनाए रखें. निजी विषयों में फोकस बढ़ाएं. साख सम्मान बना रहें. कुल कुटुम्ब से करीबी बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में सतर्क रहें. बड़़प्पन से आगे बढ़ेंगे. रक्त संबंधों में सुधार होगा. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. प्रियजनों से भेंट होगी. सभी के प्रति स्नेह रखेंगे.
अरुणेश कुमार शर्मा