आज 18 जनवरी 2025 का वृष राशिफल (taurus Horoscope): आर्थिक विषयों में हड़बड़ी से बचें, लोभ प्रलोभन में नहीं आएं

taurus/Vrish rashifal, Aaj Ka Rashifal: लोभ प्रलोभन में नहीं आएंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. लाभ में बेहतर रहेंगे. चर्चा संवाद में तर्कशीलता रखेंगे. निजी गतिविधियों में सक्रियता दिखाएंगे. प्रबंधन संवारेंगे. विवाद टालें. सहज रहें.

Advertisement

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

taurus/Vrish rashifal, Aaj Ka Rashifal: व्यक्तिगत मामलों फोकस बढ़ाएंगे. घर परिवार एवं व्यक्तित्व पर बल देंगे. भावनात्मक मामलों में धैर्य रखें. भावावेश और जल्दबाजी से बचें. आवश्यक विषयों में सक्रियता रहेगी. उचित प्रस्ताव प्राप्त करेंगे. आस्था विश्वास से कार्य करें. करीबियों से सहजता बनाए रखें. निजता पर ध्यान बनाए रखेंगे. गरिमा गोपनीयता बढ़ाएंगे. निजी उपलब्धियों पर फोकस रहेगा. पारिवारिक विषयों पर ध्यान देंगे. जनसंपर्क का लाभ मिलेगा. व्यापार बेहतर बना रहेगा. जिद से बचें. सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा.

धन लाभ - आर्थिक वाणिज्यिक मामले पक्ष में बनेंगे. कामकाजी संबंध संवरेंगे. साहस संपर्क बढ़ेगा. विपक्ष से सजग रहेंगे. बहस से बचें. विविध योजनाओं पर अमल बना रहेगा. आर्थिक विषयों में हड़बड़ी से बचेंगे. लोभ प्रलोभन में नहीं आएंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. लाभ में बेहतर रहेंगे. चर्चा संवाद में तर्कशीलता रखेंगे. निजी गतिविधियों में सक्रियता दिखाएंगे. प्रबंधन संवारेंगे. विवाद टालें. सहज रहें.

प्रेम मैत्री- पारिवारिक प्रयासों से सफल होंगे. व्यक्ति विशेष के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. करीबियों का साथ रहेगा. विनय विवेक से काम लें. भावनात्मक पक्ष पर ध्यान देंगे. अपनों की बातों को अनसुना न करें. संबंध मजबूत रहेंगे. वाणी व्यवहार में मधुरता बढ़ाएंगे. विनम्रता बनाए रहें.

Advertisement

स्वास्थ्य मनोबल- रुटीन कार्यां में रुचि रहेगी. साज संवार रखेंगे. नियमित स्वास्थ्य जांच रखें. खानपान में सुधार लाएं. मनोबल उूंचा रखें.

शुभ अंक : 1 6 8 और 9

शुभ रंग : सिल्वर

आज का उपाय : शनिदेव का स्मरण बनाए रखें. गरीबों की मदद बनाए रखें. तिल तेल एवं काली वस्तुओं का दान व प्रयोग बढ़ाएं. नवग्रह पूजा करें. अहं भाव से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement