आज 14 जून 2024 का वृष राशिफल (Taurus Horoscope): अपनों को अनदेखा न करें, बड़प्पन से लें काम

Taurus/Vrish rashifal, Aaj Ka Rashifal: भवन वाहन के मामले संवरेंगे. आवश्यक कार्यां की सूची बनाएंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. भौतिक वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. सुविधाओं पर फोकस बना रहेगा. भावनात्मक संतुलन बढ़ाएंगे. अपनों को अनदेखा न करें. शैक्षिक विषयों में रुचि बढ़ेगी.

Advertisement

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Taurus/Vrish rashifal, Aaj Ka Rashifal: बड़ों का अनुसरण बढ़ाएंगे. निजी मामलों में तेजी से आगे बढेंगे. परिस्थितियों में सुधार बना रहेगा. अनावश्यक दबाव और भावुकता से बचेंगे. घरेलु मामलों में अनुभवियों की सीख सलाह पर अमल बनाए रखेंगे. सजगता से आगे बढें़गे. वरिष्ठों का आदर सम्मान रखेंगे. भवन वाहन के मामले संवरेंगे. आवश्यक कार्यां की सूची बनाएंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. भौतिक वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. सुविधाओं पर फोकस बना रहेगा. भावनात्मक संतुलन बढ़ाएंगे. अपनों को अनदेखा न करें. शैक्षिक विषयों में रुचि बढ़ेगी.

Advertisement

धन लाभ- कार्यक्षेत्र में सफलता की संभावनाएं बल पाएंगी. प्रतिक्रिया में जल्दबाजी न दिखाएं. व्यक्तिगत सौदेबाजी पक्ष में बनेगी. अनुबंधों में स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. सूझबूझ से पहल करेंगे. मितभाषी बने रहेंगे. उपलब्धियों पर ध्यान रहेगा. कामकाज में बेहतर बने रहेंगे. प्रबंधन में बेहतर रहेंगे. जिद अहंकार और भावावेश से बचें. खर्च निवेश में बजट पर ध्यान देंगे. योजना बनाकर कार्य करेंगे. व्यापार में शुभता रहेगी.

प्रेम मैत्री- मन की बात कहने का आत्मविश्वास बढ़ेगा. रिश्तों में समन्वय बनाए रखेंगे. सहनशीलता रखेंगे. करीबियों से मेलजोल बढ़ाएंगे. भावनात्मक मामलों पर ध्यान देंगे. प्रियजनों के मनोभावों को समझेंगे. निजी मामलो में ध्यान बढ़ेगा. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. परिजनों की समझाइश पर ध्यान दें. प्रेम नेह बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- वातावरण में अनुकूलन रहेगा. आज्ञाकारिता बढ़ाएंगे. निजी प्रदर्शन संवरेगा. सुलह सामंजस्य का प्रयास करेंगे. भव्यता बनाए रखें. स्वास्थ्य बेहतर होगा.

शुभ अंक : 1 5 6

Advertisement

शुभ रंग : चमकीला सफेद

आज का उपाय : देवी मां दुर्गा जी की पूजा वंदना करें. लाल चुनरी पुष्प और श्रंगार की वस्तुएं चढ़ाएं. सुख सुविधाएं बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement