आज 5 अगस्त 2025 का वृष राशिफल: वृष राशि वाले स्मार्ट वर्किंग बनाए रखें, सतर्कता व तैयारी से आगे बढ़ें

आवश्यक कार्यों को दोपहर तक पूरा करने का प्रयास रखें.स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों व संकेतों को अनदेखा न करें.अधिकारियों से तालमेल बढ़ेगा.कार्य व्यापार में बड़ा सोचें.बड़ों का सानिध्य रहेगा.सूझबूझ से काम लेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां में परिजनों का सहयोग मिलेगा

Advertisement
Taurus Horoscope Taurus Horoscope

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृष  - सुबह जल्दी उठें.आवश्यक कार्यों को दोपहर तक पूरा करने का प्रयास रखें.स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों व संकेतों को अनदेखा न करें.अधिकारियों से तालमेल बढ़ेगा.कार्य व्यापार में बड़ा सोचें.बड़ों का सानिध्य रहेगा.सूझबूझ से काम लेंगे.महत्वपूर्ण कार्यां में परिजनों का सहयोग मिलेगा.निजी सहायता उत्साहित रखेगी.कुल कुटम्ब से करीबी रखें.त्याग का भाव रखें.आकस्मिकता बनी रह सकती है.आज्ञा अनुपालन और पेशेवरता बनाए रखेंगे.शोध गतिविधियों में रुचि बढ़ाएंगे.

Advertisement


नौकरी व्यवसाय- करियर कारोबार के मामले मिश्रित रहेंगे. निर्णय लेने में संकोच रह सकता है.जल्दबाजी नहीं दिखाएं.धैर्य व अनुशासन बनाए रखें.कामकाज पर फोकस बढ़़ाएं.कार्य व्यापार में सामंजस्य बढाएंगे.


धन संपत्ति-  स्मार्ट वर्किंग बनाए रखें.सतर्कता व तैयारी से आगे बढ़ें.वरिष्ठों व समकक्षों से सहयोग लें.उचित विचारकर बात रखें.सूझबूझ से आगे बढ़ें.अनजान लोगों से सजग रहेंगे.अप्रत्याशितता  बनी रहेगी.

प्रेम मैत्री- व्यक्तिगत संबंधों का लाभ मिलेगा.भेंट में सामंजस्य रखें.सीख सलाह से आगे बढ़ें.घरवालों की बातों को अनदेखा न करें.बात रखने में विनम्रता बढ़ाएं.अपनों का साथ सहयोग बना रहेगा.परस्पर स्नेह बढ़ेगा.धैर्य बनाए रखेंगे.संबंधों में मिठास बढ़ाएंगे.रिश्तों को संवारें.
स्वास्थ्य मनोबल- गरिमा एवं गोपनीयता पर बल बनाए रहें.भावुकता से बचेें.महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है.व्यवस्थाएं बढ़ाएंगे.स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा.खानपान में सात्विकता रखें.

शुभ अंक : 4 5 6 और 9

शुभ रंग : शहद सामान 

आज का उपाय :  भक्त शिरोमणि अतिबलशाली महावीर हनुमानजी की पूजा वंदना करें.ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें. सहनशील रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement