आज 28 जुलाई 2025 का वृष राशिफल (Tauras Horoscope): वृषभ वाले करियर कारोबार में बड़ी उपलब्धियां पाएंगे, न करें ये एक गलती

Vrishabh Rashifal 28 july 2025: निजी मामले पक्ष में बनेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में सकारात्मक बढ़ेगी. प्रशासन के प्रयास गति पाएंगे. अपनों को आदर सम्मान दें. रक्त संबंधों को मजबूती मिलेगी. शुभता सहजता रहेगी. परंपराएं निभाएं. भवन वाहन के मामले हल होंगे. अति उत्साह और आवेश से बचें.

Advertisement
आज का वृषभ राशिफल आज का वृषभ राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Tauras/Vrishabh rashi, Aaj Ka Rashifal- प्रबंधन से संबंधित आवश्यक कार्यों को गति देंगे. घर में अपनों क साथ बक्त बिताने का भाव रहेगा. प्रेम और स्नेह के विषय पूर्ववत् होंगे. योजनानुरूप आगे बढ़ेंगे. निजी मामले पक्ष में बनेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में सकारात्मक बढ़ेगी. प्रशासन के प्रयास गति पाएंगे. अपनों को आदर सम्मान दें. रक्त संबंधों को मजबूती मिलेगी. शुभता सहजता रहेगी. परंपराएं निभाएं. भवन वाहन के मामले हल होंगे. अति उत्साह और आवेश से बचें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत व्यवहार पर फोकस रखें.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- कामकाज का स्तर संतुलित रहेगा. परिणाम के प्रति आश्वस्त रहेंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. कामकाज में गंभीरता बढ़ाएंगे. कार्य व्यवसाय में सफलता मिलेगीं. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. कार्य़क्षेत्र में समय देंगे.

धन संपत्ति- सुविधा संसाधन बढ़ाने के मामले गति लेंगे. रुटीन बनाए रखेंगे. स्वार्थ संकीर्णता से बचें. पंरपरागत व्यवसाय से जुड़ेंगे. प्रशासनिक कार्य साधेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. सोच बड़ी बनाए रखें.

प्रेम मैत्री- मन की बात कहने में संकोच का अनुभव होगा. रिश्तों को सहेजने में सहज रहेंगे. धर्मपालन बनाए रखेंगे. करीबियों संग चर्चा संवाद बेहतर होगा. भेंट मुलाकात में रुचि रहेगी. सरप्राइज दे सकते हैं. भावनात्मक प्रदर्शन बल पाएगा. साहस संपर्क बनाए रखेंगे. अपनों की सीख सलाह से चलेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- अनुशासन बढ़ाएं. रहन सहन आकर्षक रहेगा. व्यक्तित्व निखरेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. नियमित स्वास्थ्य जांच रखें. मनोबल बढ़ा रहेगा.

Advertisement

शुभ अंक: 2 5 6 8

शुभ रंग: सिल्वर

आज का उपाय: आदिदेव महादेव शिवशंकर की पूजा वंदना और अभिषेक करें. ओम् सों सोमाय नमः एवं ओम् नमः शिवाय का जाप करें. बड़ों की बात सुनें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement