टैरो टिप्स 09 मार्च 2021: मिथुन वालों की मेहनत रहेगी कामयाब, राशि दोष दूर करने के लिए करें इस मंत्र का जाप

Tarot Tips Today 09 March 2021: मिथुन राशि के लोगों का आज अधिकतर समय घर की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में व्यतीत होगा. किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में मेहनत कामयाब रहेगी.

Advertisement
Tarot Card Reading Today 09 March 2021: आज का राशिफल Tarot Card Reading Today 09 March 2021: आज का राशिफल

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

1- मेष राशि: The Star
व्यवसायिक मामलों में आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. इस समय वर्तमान परिस्थितियों पर ही ध्यान देना जरूरी है. किसी डील को फाइनल करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श अवश्य करें.
उपाय: 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जाप करें.

2- वृष राशि: The Hermit
अधिक कार्यभार की स्थिति में जीवनसाथी तथा बच्चों की मदद अवश्य लें. इससे उनके अंदर भी आत्मविश्वास जागृत होगा. प्रेम संबंध में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन घर के वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है.
उपाय: हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें.

Advertisement

3- मिथुन राशि: The Fool
आज अधिकतर समय घर की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में व्यतीत होगा. किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत कामयाब रहेगी. भाग्य की अपेक्षा अपने कर्म पर अधिक विश्वास रखें.
उपाय: ॐ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें.

4- कर्क राशि: Wheel of Fortune
जल्दबाजी में किए गए काम से बड़ा नुकसान हो सकता है. आलस्य के कारण आर्थिक समस्याएं बढ़ेंगी. कई अवसर आप भूतकाल में खो चुके हैं, यही बात फिर से एक बार दोहराई जाने की आशंका बन रही है, इसलिए आलस से दूर रहें.
उपाय: हनुमान बाहुक का पाठ करें.

5- सिंह राशि- The Death
साझेदारी में चल रहा व्यापार-काम झटका दे सकता है. पारिवारिक दायरे में तनाव रह सकता है. विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग को नौकरी, इंटरव्यू आदि में सफलता मिलने के योग हैं. जमीन जायदाद संबंधी मसले भी सुलझ जाएंगे.
उपाय: राम नाम का जाप करें.

Advertisement

6- कन्या राशि- The Sun
आज आप शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा. मानसिक तौर पर संतुष्टि मिलेगी.
उपाय: हनुमान मंदिर नारियल अर्पित करें.

7- तुला राशि: Six of wands
व्यवसाय में कुछ ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. जो आपके लिए लाभदायक रहेंगे. इस समय व्यवसाय में बदलाव की भी संभावनाएं बन रही हैं. प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात होगी. नौकरी में पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि की संभावना है.
उपाय: गुलाब की माला या केवड़े का इत्र हनुमान जी को अर्पित करें.

8- वृश्चिक राशि: Nine of pentacles
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. सिर्फ मानसिक तनाव की वजह से आत्म बल में कमी आ सकती है. कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में भी व्यतीत करें. परिवार से संबंधित बड़ा निर्णय पारिवारिक सहमति से लेने की कोशिश करें. पारिवारिक विवाद का असर खुद पर ना होने दें.
उपाय: हनुमान जी के मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें.

9- धनु राशि: The Emperor
आज आपके अधिकतर काम मन मुताबिक संपन्न होते जाएंगे. धार्मिक प्रवृत्ति के किसी व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी. विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावना है.
उपाय: ॐ हरिप्रियायै नम: का जाप करें.

Advertisement

10- मकर राशि: Eight of wands
बच्चों की समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें. उन्हें डांटने तथा गुस्सा करने से उनके अंदर हीनता की भावना आ सकती है. किसी भी कार्य को करने से पहले उसके अच्छे-बुरे पहलू पर विचार अवश्य करें.
उपाय: हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें.

11- कुम्भ राशि: The Moon
व्यवसाय के विस्तार संबंधी किसी भी कार्य को आज स्थगित रखें. प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में सावधानी रखना आपको बहुत बड़ी मुसीबत से बचा सकता है. नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल करने से प्रमोशन के योग हैं.
उपाय: हनुमान को पान का बीड़ा चढ़ाएं.

12- मीन राशि: ACE of cups
काम के प्रति निष्ठा देखकर आपको उच्च पद प्राप्त हो सकता है. परिवार के मुख्य व्यक्ति को परिवार के लोगों की वजह से नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. लोगों के प्रति अपना व्यवहार अधिक कठोर ना रखें.
उपाय: भगवान हनुमान के सामने बैठ कर श्री राम चन्द्र के किसी भी एक मंत्र का इच्छानुसार जाप करें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement