टैरो टिप्स 28 जनवरी 2021: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन खास, तुला वाले कर सकतें निवेश

Tarot Tips Today 28 January 2021: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन निवेश के लिहाज से उपयुक्त है बशर्ते कि आपने उसके लिए पहले से ही कुछ नीतियां बनाई हुई हों. किसी के आग्रह पर निवेश करने से आपको सही फल नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप गहराई से अनुसंधान करें तो आप सही निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं. उपाय के तौर पर दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

Advertisement
 Tarot Card Reading Today 28 January 2021: आज का राशिफल Tarot Card Reading Today 28 January 2021: आज का राशिफल

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

मेष राशि - The star
दोस्तों का रुख सहयोगी रहेगा और वे आपको खुश रखेंगे. आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें. धन हानि हो सकती है.
उपाय: भगवान विष्णु की आराधना करें.

वृषभ राशि- Page of pentacles
आप जो भी करेंगे, उसमें सौन्दर्यबोध का काफी असर रहेगा. आज सुन्दरता से सम्बंधित कोई उपचार ले सकते हैं. पूरे दिन हंसी मजाक वाले मूड में रहेंगे और इससे कार्यस्थल पर भी माहौल खुशनुमा रहेगा.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

Advertisement

मिथुन राशि - Two ofcups
आज का दिन निवेश के लिए उपयुक्त है बशर्ते कि आपने उसके लिए पहले से ही कुछ नीतियां बनाई हुई हों. किसी के आग्रह पर निवेश करने से आपको सही फल नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप गहराई से अनुसंधान करें तो आप सही निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं.
उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

कर्क राशि - Page of pentacles
आप एक लंबे समय से सीधे और संकीर्ण रास्ते में कठिन काम कर रहे हैं, लेकिन आज आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए प्रवंचना या चतुराई का सहारा ले सकते हैं, हालांकि ये एक अनावश्यक जोखिम है.
उपाय: घर की उत्तर पूर्व की दिशा में दीपक जलाएं.

सिंह राशि -The moon
दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन खुशनुमा कर देंगे. आपके ईमानदार और जिंदादिल प्यार में जादू करने की ताकत है. आप लम्बे समय से दफ्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे. आज ऐसा होना मुमकिन है.
उपाय: शालिग्राम जी का गंगाजल में हल्दी मिलाकर अभिषेक करें.

Advertisement

कन्या राशि- Six of wands
वैवाहिक जीवन के लिए आज का दिन बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है. जीवनसाथी से किसी बात पर कहासुनी हो सकती है. अपने गुस्से पर काबू रखें. वहीं प्रेम जीवन के लिए मिलाजुला दिन होगा. नौकरीपेशा लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
उपाय: भगवान श्री कृष्ण को गाय के घी का भोग लगाएं.

तुला राशि- Two of cups
कारोबार में तरक्की का योग है. निवेश के लिए दिन शुभ रहेगा. जीवनसाथी की सलाह से कार्य करना उत्तम रहेगा. आज अपने लाइफ पार्टनर के साथ किसी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं.
उपाय: विष्णु चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक राशि -The Chariot
दांपत्य जीवन में खुशियां लाने के लिए अपने जीवनसाथी की सभी इच्छाओं का सम्मान करें, इससे आपका रिश्ता मजबूती से आगे बढ़ेगा. लेन-देन में लाभ होगा लेकिन काम में व्यस्तता बढ़ेगी.
उपाय: घर में रोजमेरी एसेंस का प्रयोग करें.

धनु राशि -Queen of pentacles
दांपत्य जीवन के लिए दिन शुभ नहीं है. जीवनसाथी से मतभेद की स्थिति रहेगी. सेहत पर ध्यान दें. शाम के बाद कोई खुशखबरी मिल सकती है, यात्रा करते समय सावधानी बरतें.
उपाय: शिव और पार्वती की उपासन करें.

मकर राशि-Eight of swords
किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की बात बनेगी लेकिन शाम होते-होते वह स्थगित भी हो सकती है. निराश होने की जरूरत नहीं है. आप के कुछ अच्छे खर्चे होंगे, जिनको करने से आपको खुशी मिलेगी. संतान की ओर से मन को संतोष प्राप्त होगा. यार दोस्तों से मुलाकात का लाभ मिलेगा.
उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं.

Advertisement

कुंभ राशि- The hermit
करियर में आज का दिन मजबूती से साथ आपका साथ देगा और बिजनेस करने वालों को सफलता मिलेगी. निजी जीवन में कुछ तनाव जरूर हो सकता है.
उपाय: ॐ नम: शिवाय का जाप करें.

मीन राशि- Queen of swords
मान - प्रतिष्ठा में भी वृद्धि के योग बनेंगे. आज आर्थिक तौर पर दिन मजबूत रहेगा. घर के जरूरी कामों में हाथ बटाएंगे. रुके हुए काम भी आज पूरे हो सकते हैं, जिससे आपको खुशी मिलेगी. परिवार के बुजुर्गों के आशीर्वाद से काम पूरे होने लगेंगे.
उपाय: विष्णुजी का शहद से अभिषेक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement