टैरो टिप्स 26 दिसंबर 2020: सिंह राशि वालों को मिलेगा प्रमोशन, जानें राशि के अनुसार उपाय

Tarot Tips Today 26 December 2020: वृष राशि के जातकों को आज घर-परिवार की चिंता रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में रुचि बढ़ेगी. व्ययसाय में लाभ के योग बन रहे हैं.

Advertisement
Tarot Tips 26 December 2020 Tarot Tips 26 December 2020

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

मेष (Aries) : Queen of pentacles
अपने लिए योग्य मित्रों को चुनना सीखना होगा. युवाओं को मनचाही नौकरी का अवसर प्राप्त ना होने की वजह से उदास महसूस हो सकता है. छोटी-छोटी असफलता की नाराजगी आप पर हावी हो सकती है. आज भावनाओं को अधिक महत्व न दें.
ऊपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.

वृष (Taurus) : The fool
अपनी भावनाओं को प्रकट करते समय सामने वाले की मानसिकता का भी ध्यान रखना होगा. व्यवहारिक बातों में भी आज आप भावनाओं को अधिक महत्व देंगे. युवाओं को अपने लक्ष्य की तरफ धीरे-धीरे बढ़ने की आवश्यकता होगी. परिवार के करीब जाने की कोशिश सफल होगी.
ऊपाय: महामृत्यूंजय मंत्र का जाप करें.

Advertisement

मिथुन (Gemini) : Queen of cups
नए बिजनेस के लिए फंडिंग आसानी से मिलेगी. व्यवहार करते समय आपका कोई गलत फायदा ना उठाएं, इस बात की तरफ ध्यान रहे. नया घर या प्रॉपर्टी लेने की इच्छा जल्दी पूरी होगी. उसके लिए आर्थिक सहायता भी आज आपको मिल सकती है.
ऊपाय: शनि स्तोत्र का पाठ करें.

कर्क (Cancer) : The magician
आज कोशिश करने पर आप विपरीत परिस्थितियों से उबरकर काम में सामंजस्य बनाने में कामयाब रहेंगे. क्या न करें- किसी से बेवजह बहसबाजी न करें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं.
ऊपाय: घर के दक्षिण दिशा में दीपक जलाएं.

सिंह Leo : Tower
आज का दिन कार्य-व्यवसाय के लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में बदलाव या फिर नौकरी में पदोन्नति की भी संभावना है. क्या न करें- आज आमदनी में इजाफा होगा लेकिन निवेश के मामलों में सावधानी रखनी होगी.
ऊपाय: लोबान की धूनी दें.

Advertisement

कन्या (Virgo) : Six of swords
आज आपको अनुभवी और वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके कामों में लाभ होगा. क्या न करें- आज आपके काम तो बनते रहेंगे, लेकिन थोड़े बहुत व्यवधान रह सकते हैं.
ऊपाय: घर में कपूर जलाएं.

तुला (Libra) : Reverse of Emperor
आज कुछ व्यावसायिक और अनुभवी व्यक्तियों के मिलने से आप अपनी कार्यशैली में सुधार कर पाएंगे. क्या न करें- आज जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह का अप्रिय का संभाषण करने से बचना होगा.
ऊपाय: शनि चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक (Scorpio) : Two of wands
आज आपकी आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी. आमदनी के किसी नए स्रोत के मिलने की भी उम्मीद है. क्या न करें- आज किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी, इससे बचें.
ऊपाय: शामी के वृक्ष में दीपक जलाएं.

धनु (Sagittarius) : Death
आज किसी व्यापार या व्यवसाय को शुरू करने में खर्चे हो सकते हैं. कहीं से अचानक कोई बड़ा लाभ भी हो सकता है. क्या न करें- किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगीं.
ऊपाय: लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें.

मकर (Capricorn) : Page of wands
आज पुराने रिश्तेदार या परिचित से स्नेह मिलेगा. आज आर्थिक मामलों के लिए अनुकूल रहेगा. क्या न करें- आज आपको चाहिए कि प्रेम प्रसंग या निजी जीवन में उपजे छोटे विवाद को बड़ा न बनाएं.
ऊपाय: दीपक के वृक्ष में दीपक जलाएं.

Advertisement

कुंभ (Aquarius) : Eight of swords
आज आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं या कहीं पूंजी निवेश कर सकते हैं. मेहनत करने वालों को उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी. आज किसी भी प्रकार का अप्रिय संभाषण न करें.
ऊपाय: आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें.

मीन (Pisces) : Nine of cups
दूर दृष्टि से बनाई हुई योजना और उन पर किया अमल आज आपका आत्मविश्वास बनाए रखेगा. आपकी परिस्थिति पर काबू करने की कोशिश जारी रहेगी और काफी बातें आपको अपने मन के हिसाब से करने के अवसर भी प्राप्त होंगे.
ऊपाय: ॐ आदित्य नमः मंत्र का पाठ करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement