मेष (Aries):-
Cards:- Judgement
किसी बात को प्रिय से छुपाना आपके लिए काफी महंगा पड़ सकता हैं. सामने वाला सच्चाई जानकर कैसी प्रतिक्रिया देगा. ये आपको अभी तक नहीं पता हैं. अच्छे बुरे कर्मों का प्रतिफल मिलता नजर आएगा. कुछ अच्छे बदलाव जीवन में आ रहे हैं. समय जीवन में बहुत कुछ परिवर्तित करने का हैं. कुछ नए फैसले,नए प्रयास ओर नए कार्यों को शुरू करने का समय है. अपने मन में किसी को लेकर द्वेष भावना न रखें. आपके मन की सरलता दूसरों को प्रभावित कर सकती है. पुनर्जन्म की तरह आप पुरानी परिस्थितियों से निकलकर नए रूप में नव जीवन के लिए तैयार होने जा रहे हैं. इसके लिए आपके मन में सौम्यता और निर्मलता होना चाहिए. ये वक्त क्रोधित होने की जगह कृतज्ञता दिखाने का है. दूसरों की गलतियों को क्षमा करके उन्हें दोबारा मौका देना चाहिए. ये बात आपके कद को बढ़ा सकती हैं. कोई ऐसे छोटे मोटे विवाद जिन्हें आपने अभी तक सुलझाने का कोई प्रयास नहीं किया था. वो अब कानूनी संघर्ष का रूप धारण कर सकते हैं. ऐसा भी हो सकता हैं, कि न्यायिक फैसला आपके विपक्ष में चला जाएं.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा सजग रहना चाहिए. किसी भी बीमारी को नजरंदाज न करें. इस समय पानी को पीते रहना चाहिए.
आर्थिक स्थिति: पूर्व में किए गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता हैं. परिवार में किसी के विवाह के चलते काफी खर्चा हो सकता हैं.
रिश्ते: प्रिय से मुलाकात करने के सभी प्रयास असफल हो सकते हैं. सामने वाला आपसे काफी नाराज हो सकता हैं.
दिशा भटनागर