मकर (Capricorn):-
Cards:- Nine of wands
आपका धीरज खत्म हो रहा है. किसी नए कार्य की शुरुआत करने की हिम्मत अभी आप नहीं जुटा पा रहे हैं. पूर्व में कुछ ऐसे हादसे आपके साथ हुए हैं. जिनको अभी आप भूल नहीं पाए हैं. आप अपने लक्ष्य के कुछ ही कदम दूर हैं. इस वक्त हार मानना आपकी सारी मेहनत को खराब कर देगा. आप सफलता के काफी करीब हैं. अपनी हिम्मत जुटाकर सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़े. लोगों के साथ एक सीमा में रिश्ते बनाकर रखें.
किसी को भी आपको कुछ भी अनाप-शनाप बोलने का मौका ना दें. अगर सामने वाला अपशब्दों का प्रयोग आपसे बातचीत करते समय कर रहा है. तो उससे थोड़ा दूर रहें. अपने अतीत से थोड़ा परेशान है. चाहकर भी पीछे कदम हटाना आपके लिए सही नहीं होगा. आगे बढ़ना ही सभी परेशानियों का हल है. काफी नकारात्मकता आपके चारों तरफ आ रही है. उसे बाहर निकलने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य : बचपन की कोई बीमारी दोबारा उभर सकती है. अब यह पहले से ज्यादा परेशानियां ला सकती है. उचित चिकित्सा परामर्श से इस बीमारी से बचाव के उपाय ढूंढने का प्रयास करें. मानसिक तनाव कार्य क्षेत्र में परेशानी उत्पन्न कर सकता है.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक रूप से समय ज्यादा अच्छा नहीं है. उधार दिया हुआ पैसा अभी वापस मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. खर्च के चलते उधार लेने के स्थिति बन सकती है. किसी के साथ पैसे का लेनदेन करने से बचें.
रिश्ते : प्रेम संबंध में ऐसा महसूस करेंगे. जैसे यह एक तरफ हो चला है. आप लगातार इस संबंध को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि सामने वाला कोई भी प्रयास अपनी तरफ से नहीं कर रहा है. इसके चलते रिश्ते में खटास आ सकती है.
दिशा भटनागर