टैरो राशिफल 7 जून 2025: तुला वालों को नहीं मिलेगा उधार दिया पैसा, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot horoscope 7 जून 2025: अपने उच्च अधिकारियों से स्थानांतरण की बात कह सकते हैं. किसी नई नौकरी की तलाश जारी है. लंबे समय से किसी गलतफहमी के चलते प्रिय के साथ रिश्ते खराब चल रहे हैं. अब इन रिश्तों को सुधारने की तरफ कार्य करने की योजना बना सकते हैं.

Advertisement
Libra Tarot Horscope Libra Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

तुला (Libra):-
 Cards:- Six of swords 

किसी नई जगह जाने की तैयारी कर सकते हैं. ये तैयारी घूमने जाने के लिए नहीं है,बल्कि किसी नए जगह नई शुरुआत को लेकर हैं. किसी बड़ी दुर्घटना के कारण आप इस जगह से दूर जाने की इच्छा रख रहे हैं. अपने उच्च अधिकारियों से स्थानांतरण की बात कह सकते हैं. किसी नई नौकरी की तलाश जारी है. लंबे समय से किसी गलतफहमी के चलते प्रिय के साथ रिश्ते खराब चल रहे हैं. अब इन रिश्तों को सुधारने की तरफ कार्य करने की योजना बना सकते हैं. हो सकता हैं, कि इस कार्य को पूरा करने में थोड़ा समय लग सकता हैं. संतान की उच्च शिक्षा को लेकर काफी चिंतित हो सकते हैं. अतीत में की गई कुछ गलतियों के चलते कुछ यादें अभी भी जहन में ताज़ा बनी हुई हैं. इन यादों से दूर जाना आपके आगे की जीवन के लिए अच्छा होगा. ये बात आप जानते हैं. सभी पुराने रिश्ते जो उन यादों को दोहरा सकते हैं. उनसे दूर होने की कोशिश जारी हो रही हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: ऊंची और फिसलने वाली जगह पर किसी भी तरह के सैर सपाटे के वक्त थोड़ा सावधानी रखें. पैर फिसलने की वजह बन सकती  हैं. 

आर्थिक स्थिति: बीमारी के चलते अत्यधिक खर्चे हो सकते हैं. व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें. 

रिश्ते: किसी छोटे बच्चे के साथ समय बिताएंगे. परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement