Tarot Rashifal 5 march 2025 Kanya (Virgo): कार्यक्षेत्र में अचानक से चुनौतियां आ सकती हैं, पीछे कदम न हटाएं

Tarot Rashifal 5 march 2025 kanya: कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियां अचानक से सामने आ सकती है. पीछे कदम न हटाएं. बल्कि आगे बढ़कर सामना करें. इसका प्रतिफल आपको काफी अच्छा प्राप्त हो सकता है. किसी भी विवादास्पद स्थिति को टालने का प्रयास करें. 

Advertisement
Know from Tarot card reader how will the day be for Virgo people today? Know from Tarot card reader how will the day be for Virgo people today?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कन्या (Virgo):-
Cards:- justice

वैवाहिक जीवन में ससुराल पक्ष की बढ़ती दखलंदाजी और पैसों को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है. जिसके चलते सभी लोग आपस में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा सकते है. किसी के बहकावे में आकर परिवार को कोई सदस्य अच्छा खासा विद्रोह कर सकता है. आप को ऐसे लोगों से दूर और सावधान रहने की जरूरत है. किसी बात को लेकर किसी सहयोगी से बड़ा विवाद हो सकता है. आपसी समझौते की सभी कोशिशें विफल साबित हो सकती है. विवाद अब न्यायालय जा पहुंचा है.

Advertisement

सभी सही निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे है. मित्रों की चालाकी के चलते आप किसी विवाद में फंसते फंसते बचे है. आप की सावधानी ने आपको एक बड़ी परेशानी में पड़ने से बचा लिया है. कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियां अचानक से सामने आ सकती है. पीछे कदम न हटाएं. बल्कि आगे बढ़कर सामना करें. इसका प्रतिफल आपको काफी अच्छा प्राप्त हो सकता है. किसी भी विवादास्पद स्थिति को टालने का प्रयास करें. 

स्वास्थय : पेटदर्द को नजरंदाज ना करें. स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. खानपान में परहेज रखे. किसी भी छोटी चोट को नजरंदाज ना करें. 

आर्थिक स्थिति : आपके किसी निर्णय ने आपको काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. किसी जगह किया धन का निवेश डूब गया है. जिस कारण आपके ऊपर कर्ज हो गया है. 

रिश्ते: पैसों को लेकर विवाद के चलते रिश्तों में दरार आ सकती है. आपके प्रेम संबंध में कोई तीसरा आपके प्रिय को आपके खिलाफ भड़का सकता है. सावधान रहें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement