Tarot Rashifal 31 May 2025 Singh(Leo): जानिए कैसा रहेगा सिंह राशि वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 31 May 2025 Singh(Leo): संतान की दोस्ती कुछ गलत लोगों के होने से आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं. सामने बैठाकर समझाने का प्रयास कीजिए. यदि किसी से या परिवार में संपत्ति को लेकर कोई विवाद चला आ रहा है.

Advertisement
Leo Horoscope Leo Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

सिंह (Leo):-
Cards:- Judgement

अपनी गलतियों को स्वीकार कर लेना महत्वपूर्ण परिवर्तन की तरफ ले जा सकता हैं. पूर्व में हुई कुछ गलतियों का पछतावा सामने वाले से माफ़ी मांगकर कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में कुछ नए नियम लागू हो सकते हैं. जिसके चलते सारी व्यवस्थाओं में बदलाव नजर आएंगे. पुनर्जन्म की तरह आप पुरानी परिस्थितियों से निकलकर नए रूप में नव जीवन के लिए तैयार हो सकते हैं. आने वाले कुछ बदलाव आपके जीवन को प्रभावित कर सकते हैं. व्यावसायिक ,सामाजिक और पारिवारिक जीवन में संतुलन लाने का प्रयास करें. हो सकता हैं, कि किसी कारणवश आपका कोई करीबी व्यक्ति आपके कार्यों को खराब करने का प्रयास करें. सजग और सतर्क रहने की जरूरत है. संतान की दोस्ती कुछ गलत लोगों के होने से आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं. सामने बैठाकर समझाने का प्रयास कीजिए. यदि किसी से या परिवार में संपत्ति को लेकर कोई विवाद चला आ रहा है. तो शीघ्र ही उसको सुलझाने का मौका बनाएं. अन्यथा समय प्रतिकूल होते ही आपको न्यायालय के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: माता के पैरों की चोट को लेकर चिंतित हैं. चिकित्सक से छोटी सी शल्य चिकित्सा करने की सलाह दी हैं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक ठीक बनी हुई है. अपने कुछ बेकार के खर्चों पर नियंत्रण कर सकते हैं. 

रिश्ते:प्रिय से आयु में अधिक होने विवाह में बड़ा अवरोध बना हुआ हैं. परिजनों से बात कर सही निर्णय ले सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement