Tarot Rashifal 31 May 2025 Kark(Cancer): कर्क राशि वालों का अटक सकता है पैसा, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 31 May 2025 Kark(Cancer): कोशिश करें कि सही निर्णय लें और सही तरीके से ही कार्य पूरा करें. कार्य को जल्दी करने और सामने वाले से प्रशंसा पाने के लिए खुद के लिए मुसीबत खड़ी ना करें.

Advertisement
कर्क राशिफल कर्क राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कर्क (Cancer):-
Cards:- Five of Swords 

अगर कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है. जिसमें आपका किसी अन्य से विवाद होने की संभावना है. तो इसी स्थिति से खुद को दूर रखने का प्रयत्न करें. हो सकता हैं, कि किसी कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए आप किसी ऐसे साधन का उपयोग करना चाहें. जो कि अनैतिक हो. जिससे आप अभी तो जीत हासिल कर लेंगे. पर आगे चलकर सामने वाला आप पर वार करने से चूकेगा नहीं. गलत तरीके से हासिल की गई जीत काफी भी स्थाई लाभ नहीं दे सकती हैं. बाद में इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. कोशिश करें कि सही निर्णय लें और सही तरीके से ही कार्य पूरा करें. कार्य को जल्दी करने और सामने वाले से प्रशंसा पाने के लिए खुद के लिए मुसीबत खड़ी ना करें. हो सकता हैं, कि किसी करीबी व्यक्ति की मृत्यु की खबर भी आपको प्राप्त हो. जो एक दु:खद स्थिति होगी. अगर किसी निर्णय को लेने में अभी आप दुविधा महसूस कर रहे हो. तो थोड़ा समय लें और धैर्य के साथ निर्णय लें. बाद भी अफसोस करने का कोई मतलब नहीं निकलेगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: बिजली(विद्युत)संबंधी किसी भी उपकरण का उपयोग सावधानी से करें. जल्दबाजी और लापरवाही किसी भी स्थिति में अच्छे परिणाम नहीं देगी. 

आर्थिक स्थिति:किसी को दिया धन अभी अटक सकता हैं. सामने वाले पर धन वापसी को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही हैं. 

रिश्ते: विवाह बंधन में बंधने से पूर्व सामने वाले के बारे में सभी आवश्यक जानकारियों जरूर एकत्र कर लें. बाद में किसी बात का खुलासा रिश्ते के तोड़ सकता हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement