कन्या (Virgo):-
Cards:- Death
किसी बड़ी बीमारी से राहत मिल गई है. जिसके लिए ईश्वर का आभार व्यक्त कर सकते हैं. अपना विश्वास अपने हमेशा अपने ईश्वर पर बनाए रखा है. किसी अप्रिय स्थिति या रिश्ते का खात्मा हो सकता हैं. कुछ लोगों का स्वार्थी और दोहरा रूप आपके सामने आ सकता हैं. मतलबी लोगों से दूर जाने का प्रयास कर रहे है. कार्यों में पहले से ज्यादा तेजी आती दिख रही है. नए आभूषण और कपड़ों की खरीदी के योग बन रहे है. ऐसे लोग जो आपके अच्छे स्वभाव का फायदा उठाते आएं है. उनका दोहरा चरित्र सामने आ सकता है. किसी अनुभवी व्यक्ति से मिलना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. रुके कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें. मन में किसी बात को चिंता रह सकती हैं. सही गलत को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी. भविष्य की योजना पर निवेश संभव है. कोई मामूली सी बात वाद विवाद में तब्दील हो सकती है,ध्यान रखें. वाद विवाद की स्थिति में चुप रहने का प्रयास करें. जीवन में कोई परिवर्तन दस्तक दे रहा हैं. ये परिवर्तन सुखद रहेगा. किसी अप्रिय घटना की संभावना बन रही हैं. थोड़ा सावधान रहें.
स्वास्थ्य : मामूली सर्दी जुकाम बिगड़ कर बड़ी परेशानी बन सकता हैं. किसी बड़ी दुर्घटना में काफी चोट लगने की स्थिति निर्मित हो रही है. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें.
आर्थिक स्थिति : पूर्व से चली आ रही आर्थिक स्थिति अच्छी होने जा रही हैं. अचानक आया परिवर्तन अच्छे अवसर लेकर आ सकता हैं. जो धन प्राप्ति के लिए रास्ते बना सकते हैं.
रिश्ते : विवाह में विवाद की स्थिति गंभीर रुख ले सकती हैं. ऐसा लगेगा जैसे कि समझौते की कोई उम्मीद नहीं रह गई है.
दिशा भटनागर