टैरो राशिफल 31 अगस्त 2024: वृश्चिक वालों की आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी, सेहत का रखें ख्याल

Tarot horoscope 31 अगस्त 2024: आप फैसला नहीं कर पा रहे, कि नई जगह जाकर आपके कार्य को आगे बढ़ाए या यही रहकर काम करें. आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेना चाहिए. अभी वक्त आपके अनुकूल नहीं है. आपके विचारों में भी काफी हलचल मची हुई है. आपको अपने विचारों को नकारात्मक होने से बचाना चाहिए.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृश्चिक(Scorpio):-
Cards:- Two  of swords

किसी समस्या के चलते द्वंद्व की स्थिति उत्पन्न हो रही है. कार्य क्षेत्र में आपके उच्च अधिकारीजन आप और आपके सहयोगियों को दुविधा में डाल सकते है.आप सबके सामने दो स्थितियों आ सकती है. जिसमें से एक परिस्थिति में आपमें से कुछ लोगों को आपके वर्तमान कार्य क्षेत्र को छोड़कर किसी अन्य कार्य क्षेत्र में पदोन्नति करके स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है. आप फैसला नहीं कर पा रहे, कि नई जगह जाकर आपके कार्य को आगे बढ़ाए या यही रहकर काम करे.आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेना चाहिए. अभी वक्त आपके अनुकूल नहीं है.आपके विचारों में भी काफी हलचल मची हुई है.आपको अपने विचारों को नकारात्मक होने से बचाना चाहिए.जितना आप अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखेंगे, उतना ही आपको तनाव कम होगा. अपने अंतर्मन की आवाज को सुनने की कोशिश कीजिए.अंतर्मन की आवाज हमेशा हमें सही राह पर ले जाने में सहायक रहती है.

Advertisement

स्वास्थ्य : पूर्व की किसी चोट के चलते पसलियों में काफी दर्द हो सकता है. सूजन की समस्या भी हो सकती है. उचित चिकित्सीय परामर्श से इस समस्या से बाहर निकलने का प्रयास कीजिए. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक रह सकती है .उधार दिया हुआ पैसा वक्त पर वापस मिलने की उम्मीद नहीं बन रही है.संतान की शिक्षा के लिए  ऋण लेने की सोच रहे है.

रिश्ते : शक और क्रोध के चलते रिश्तो में दूरी आ सकती है .भाई बहनों के साथ संपत्ति को लेकर वाद विवाद चल रहा है. पति-पत्नी के बीच अनबन बढ़ सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement