मिथुन (Gemini):-
Cards:-Ten of swords
किसी कार्य की असफलता काफी हद तक परेशानी में डाल सकती है. पूर्व और अभी के सभी कार्यों का अवलोकन कर सकते है. आपको ऐसा महसूस हो रहा कि आप सफल होंगे भी या नही . परिस्थितियां अभी अनिश्चितता बढ़ा सकती है. . यह वक्त खुद आगे बढ़कर परेशानी से बाहर निकलने का है. धैर्य और संयम के साथ धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाने हैं. जिससे कि थोड़े समय में सफलता के नजदीक पहुंचा जा सके. जो भी परिस्थितियों है, उनसे बाहर निकाल के खुद को मजबूत बनाए.
ईश्वर साथ देंगे यदि आप अपने लिए प्रयास करेंगे. आगे आने वाला वक्त काफी बेहतर होगा. हिम्मत मत हरि और धीरे-धीरे आगे कदम बढ़ाइए. आपके सारे काम धीरे-धीरे बनते जाएंगे. जीवन में आने वाली परेशानियां हमें मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आती है. इनसे डरना नहीं, बल्कि सामना करने की जरूरत है. उन्नति की तरफ जाता हुआ कोई भी मार्ग आसान नहीं होगा. ये सोच मन में रखें. जो भी परिस्थिति हो,सामना करने की हिम्मत रखें.
स्वास्थ्य : कमर में चोट लगने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं. चिकित्सीय सलाह पर व्यायाम को कर सकते हैं. गर्भवती महिलाएं अपने खान-पान और विश्राम का खास ख्याल रखें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है . उधार दिया पैसा जरूरत के वक्त वापस नहीं मिल पा रहा है. जिससे थोड़ी चिंता बढ़ सकती हैं.
रिश्ते : प्रेम संबंध में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं. इन गलतफहमियों की वजह किसी तीसरे व्यक्ति का आगमन है . आपका प्रिय कोई बात सुनने को तैयार नहीं है.
दिशा भटनागर