टैरो राशिफल 3 जुलाई 2025: ईश्वर में अपनी आस्था मजबूत कीजिए, गलत निर्णयों से बचिए

Tarot horoscope 3 जुलाई 2025: दूसरों की बातों में आकर अपने फैसलों को प्रभावित न होने दें. किसी ऐसी स्थिति में जब आपको कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा हो. तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं. 

Advertisement
मकर राशि मकर राशि

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

 मकर (Capricorn):-
Cards:- Sevan of cups

 आगे के जीवन को लेकर दुविधा होने लगी हैं. चारों तरफ से अशांति का वातावरण आपको घेरता ही जा रहा हैं. वर्तमान समय में कार्यों में मिली असफलता ने आत्मविश्वास में कमी ला दी हैं. जिसके चलते आने वाले किसी भी अवसर को प्राप्त करने में खुद को अक्षम मान सकते हैं. इस समय ईश्वर में अपनी आस्था मजबूत कीजिए. जिसके चलते आप अपने कार्यों को बिना किसी दुविधा के पूरा कर पाएंगे. थोड़ा समय खुद की शांति के लिए भी निकालिए.

Advertisement

जल्द ही आपके सम्मुख अवसरों का अंबार लग सकता हैं. ऐसे में महत्वपूर्ण यह हैं, कि आप किसी चुनते है. जो आगे भविष्य में आपके लिए सर्वाधिक सुखदायी सिद्ध हो. झूठी आशा,गलत निर्णयों और भावुकताभरी कल्पनाओं के चक्कर में किसी उपयुक्त अवसर का भरपूर लाभ न उठा पाना आपको अवसाद का शिकार कर सकता हैं. दूसरों की बातों में आकर अपने फैसलों को प्रभावित न होने दें. किसी ऐसी स्थिति में जब आपको कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा हो. तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं. 

स्वास्थ्य:लगातार बैठकर काम करने के कारण पीठ में दर्द होने लगा हैं. इस स्थिति में आपको कुछ व्यायाम कर खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करना चाहिए. 

आर्थिक स्थिति:कुछ लोगों को काफी समय पहले कुछ धनराशि उधार दी थी. इतने समय बाद रकम वापस मिल सकती हैं. 

Advertisement

रिश्ते: मित्र के साथ किसी व्यक्ति को लेकर विवाद काफी बढ़ सकता हैं. हो सकता हैं, कि सामने वाले से बातचीत हो न हो. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement