टैरो राशिफल 29 जुलाई 2025: वृश्चिक वालों का अध्यात्म की तरफ होगा झुकाव, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

टैरो राशिफल 29 जुलाई 2025: आपकी हमेशा दूसरों की मदद करने की आदत कई बार परेशानी खड़ी कर देती हैं.सामने वाला आपकी इस आदत के चलते कभी कभी आपको बेबकूफ भी बना देता हैं.इस बात को समझना जरूरी हैं,कि सामने वाले को मदद की सच में जरूरत हैं भी या नहीं

Advertisement
Scorpio Tarot Horscope Scorpio Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

वृश्चिक (Scorpio):-

Cards:- Six of Pentacles 
आपकी हमेशा दूसरों की मदद करने की आदत कई बार परेशानी  खड़ी कर देती हैं.सामने वाला आपकी इस आदत के चलते कभी कभी आपको बेबकूफ भी बना देता हैं.इस बात को समझना जरूरी हैं,कि सामने वाले को मदद की सच में जरूरत हैं भी या नहीं.अपने जीवन में संतुलन लाने का प्रयास करें.आमदनी और खर्चे इसके बीच अंतर जरूर होना चाहिए.जितनी आमदनी है,खर्चे उससे कम हो होना चाहिए.कुछ नए धन कमाने के रास्ते ढूंढ सकते हैं.कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात कर सकते हैं.जिनके साथ आगे चलकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के प्रयास कर सकते हैं.पारिवारिक संपत्ति को लेकर किसी के साथ विवाद चल रहा था.जिसके चलते काफी परेशानी हो रही थी.अब इस विवाद को सुलझाने के लिए समझौता करने पर विचार कर सकते हैं.किसी बड़े धनिक परिवार से विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकता हैं.सामने वाले लोग धनी होने के साथ प्रभावशाली भी हैं.सोच समझकर इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दीजियेगा.

Advertisement

स्वास्थ्य: आंखों में दर्द के चलते किसी भी कार्य में मन नहीं लग रहा हैं.गर्भवती महिलाएं आपके खानपान का ख्याल रखें.

आर्थिक स्थिति: रुका हुआ धन वापस मिल सकता हैं.किसी से उधार लेकर वापस न करने की बात मन में आ सकती हैं.

रिश्ते:किसी मित्र की शादी की तैयारियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं.सभी मित्रों के साथ मिलने से मन हर्षित हो सकता हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement