टैरो राशिफल 29 जुलाई 2025: तुला वाले खर्च पर कंट्रोल रखें, संतान की बुरी संगत कर सकती है परेशान

टैरो राशिफल 29 जुलाई 2025: अचानक से आपको परिवार के किसी बुजुर्ग से पैतृक संपत्ति से कोई हिस्सा मिल सकता हैं.जल्द ही किसी कार्य के पूरे होने के साथ ही किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं.हो सकता हैं कि किसी रसूखदार परिवार से आपके संबंध बन जाएं.

Advertisement
Libra Tarot Horscope Libra Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

तुला (Libra):-

Cards:-Ten of pentacles 

अचानक से आपको परिवार के किसी बुजुर्ग से पैतृक संपत्ति से कोई हिस्सा मिल सकता हैं.जल्द ही किसी कार्य के पूरे होने के साथ ही किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं.हो सकता हैं कि किसी रसूखदार परिवार से आपके संबंध बन जाएं.जो  आपके मान सम्मान को पहले से अधिक बढ़ा दें.परिवार के सभी सदस्य मिलकर किसी नई कार्य योजना पर विचार विमर्श कर सकते हैं.अपने परिवार के प्रति आपके दायित्वों का निर्वाह पूरे मन से करते आए हैं.परिवार के सदस्यों के साथ किसी नई संपत्ति को खरीदने की योजना बना सकते हैं.कार्य क्षेत्र में अपने उच्च अधिकारियों को अपनी योग्यता और आत्मविश्वास से प्रभावित कर सकते हैं.आपकी योग्यता को सामने वाले सम्मानित करने पर विचार कर सकते हैं.कुछ सहयोगियों और परिजनों के साथ मिलकर किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की तैयारी कर सकते हैं.बच्चों की उच्च शिक्षा को लेकर दूसरों के नकारात्मक विचारों पर ध्यान न दें.हो सकता हैं, कि सामने वाले लोग आपकी सफलता के चलते खुश नहीं हो.

Advertisement

स्वास्थ्य:परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत कुछ खराब चल रही हैं.जिसके चलते परिवार के सभी लोग उदास हो सकते हैं.

आर्थिक स्थिति:अपने कर्ज़ों को चुकाने के लिए किसी मित्र  से मदद मिल सकती है.अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखें.

रिश्ते:किसी के साथ रिश्ते को सुधारने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.संतान की बुरी संगत के चलते काफी चिंतित हो रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement