टैरो राशिफल 29 जुलाई 2025: मकर राशि वालों को कोई खुशखबरी मिल सकती है, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

टैरो राशिफल 29 जुलाई 2025: सब कुछ प्राप्त होने के बाद भी कुछ न कुछ कमी रह जाती हैं.रिश्तों को बनाएं रखने के लिए आप हमेशा खुद पहल करते आए हैं.इन सबके बाद भी कुछ लोग आपके व्यवहार से चिढ़ सकते हैं.किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूरी मेहनत के बाद भी वो सफलता नहीं मिल पाई हैं.

Advertisement
Capricorn Tarot Horscope Capricorn Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

मकर (Capricorn):-
Cards:- Queen of Cups 
सब कुछ प्राप्त होने के बाद भी कुछ न कुछ कमी रह जाती हैं.रिश्तों को बनाएं रखने के लिए आप हमेशा खुद पहल करते आए हैं.इन सबके बाद भी कुछ लोग आपके व्यवहार से चिढ़ सकते हैं.किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूरी मेहनत के बाद भी वो सफलता नहीं मिल पाई हैं.जिसकी आपने कल्पना की थी.इस स्थिति से कुछ निराश हो सकते हैं.अपने सभी प्रयासों का आकलन कर सकते हैं.लंबी दूरी की यात्रा करने की इच्छा के चलते अपने किसी मित्र के साथ बातचीत कर रहे हैं.सामने वाला आपकी इस योजना में साथ देने को तैयार हो सकता हैं.परिवार की बुजुर्ग महिला  कोई ऐसा राज सबके सामने उजागर कर सकती हैं.जो कई लोगों के जीवन पर प्रभाव डाल सकता हैं.बेटी के जन्म से परिवार में काफी हर्ष का माहौल बना हुआ है.काफी समय बाद परिवार में किसी शिशु के जन्म का उत्सव मनाने की तैयारी कर सकते हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य: नींद न आने की शिकायत चिकित्सक से कर सकते हैं.अनियमित दिनचर्या और वक्त बेवक्त का खानपान आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता हैं.

आर्थिक स्थिति: पैसों के लेनदेन के चलते किसी करीबी के साथ विवाद हो सकता हैं.सामने वाला बार बार उधार लेकर वापस देने का नाम नहीं लेता हैं.

रिश्ते: भाई भाभी के साथ अपने रिश्ते सुधारने का प्रयास कर सकते हैं.किसी नए व्यक्ति से मुलाकात बुरे अनुभव दे सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement