Tarot horoscope 29 September 2024: वृश्चिक वालों में किसी नई संपत्ति को खरीदने या बेचने की बात चल सकती है

कुछ लोग ईर्ष्या के चलते कार्य क्षेत्र में नुकसान पहुंचाने की मंशा रखते है.उनसे थोड़ा सावधान रहिए.व्यवहार में परिवर्तन लाने की प्रयास कीजिए.लापरवाही और जल्दबाजी कार्यों को खराब कर सकती है.अपने प्रेम का इजहार प्रिय के सामने कर सकते है.हो सकता है कि कोई बैचेन करने वाला समाचार भी सुनने को मिले.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:23 AM IST

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Page of wands
समय आपके लिए अनुकूल है.इस समय का सदुपयोग अपने कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.जल्द ही जिंदगी में व्यस्तता बढ़ सकती है.किसी नए कार्य की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है.संयम और धैर्य को अपने व्यवहार में शामिल करें.कार्य करते समय सकारात्मक और स्फूर्तिवान रहे,आवेगशील नहीं.किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.जो कम उम्र का है.किसी सम्पत्ति को खरीदने को लेकर विचार विमर्श कर रहे है.सामने वाला काफी बड़ी धनराशि की मांग कर सकता है.नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है.स्थानांतरण की संभावना भी बन सकती है.नई नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती है.जिसमें मनचाहे वेतन की प्राप्ति हो सकेगी.किसी नए व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध की शुरुआत भी होने के आसार बन रहे है.यदि किसी कार्य को करने में परेशानी आ रही हो तो सामने से मदद भी अपने आप मिल सकेगी.कुछ लोग ईर्ष्या के चलते कार्य क्षेत्र में नुकसान पहुंचाने की मंशा रखते है.उनसे थोड़ा सावधान रहिए.व्यवहार में परिवर्तन लाने की प्रयास कीजिए.लापरवाही और जल्दबाजी कार्यों को खराब कर सकती है.अपने प्रेम का इजहार प्रिय के सामने कर सकते है.हो सकता है कि कोई बैचेन करने वाला समाचार भी सुनने को मिले.

Advertisement

स्वास्थ्य: छोटी सी चोट को लेकर की गई लापरवाही अब शल्य चिकित्सा में परिवर्तित हो सकती है.बच्चों के खेलते वक्त थोड़ा सजग रहे.चोट लगने की संभावना है.

आर्थिक स्थिति: कुछ कार्यों के पूर्ण होने पर अच्छा आर्थिक लाभ हो सकता है.किसी नई संपत्ति को खरीदने या बेचने की बात चल सकती है.

रिश्ते: स्वभाव का मनमौजीपन रिश्तों में गंभीर आचरण नहीं करने देता.जिसके चलते रिश्तों में खटपट चलती रहती है

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement