Tarot Rashifal 29 May 2025 Pisces (Meen): मीन राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, सोच समझकर फैसला लें

Tarot Rashifal 29 May 2025 Pisces (Meen): ऐसे ही किसी निर्णय के कारण सभी परिजन आपसे बातचीत नहीं कर रहे हैं. ये निर्णय किसी करीबी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा हैं. अतीत की यादों से बाहर निकलकर अपने वर्तमान को सुधारने का प्रयास करें.

Advertisement
मीन राशिफल मीन राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-
Cards:- Eight of cups 

सांसारिक मायाजाल में उलझ कर अध्यात्म से काफी दूर हो चुके हैं. जीवन की आपाधापी और भौतिकवादी सोच के चलते जीवन अब बोझ लगने लगा हैं. विपरीत और कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए भी आपकी महत्वाकांक्षा पूर्ण हो सकती हैं. अपना धैर्य और संयम बनाए रखें. समय आपके प्रतिकूल हैं. बीती हुई जिंदगी से बिल्कुल विपरीत सोपान पर चलना पड़ सकता हैं. कुछ रिश्ते जिनमें काफी कड़वाहट आ चुकी हैं. वो अब आपसे दूरी बना सकते हैं. ये रिश्ते व्यवसाय में साझेदारी या पति पत्नी के बीच के भी हो सकते हैं. कुछ महत्वाकांक्षाएं इतनी बड़ी होती हैं. कि उनको पूरा करने के लिए हम अपने सभी निर्णयों को जल्दबाजी में लेते हैं. ऐसे ही किसी निर्णय के कारण सभी परिजन आपसे बातचीत नहीं कर रहे हैं. ये निर्णय किसी करीबी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा हैं. अतीत की यादों से बाहर निकलकर अपने वर्तमान को सुधारने का प्रयास करें. समय पर सही निर्णय लेकर अपने कार्य को पूरा करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: जीवन में बढ़ता तनाव मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर करता जा रहा हैं. कुछ समय काम से विश्राम लेकर किसी आश्रम में कुछ समय जा सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: किसी महत्वाकांक्षा के पूरे होने से बड़ा आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं. धन का निवेश सोच समझकर करें. 

रिश्ते: किसी मित्र के विवाह में सभी लोग शामिल होने से माहौल में उत्साह फैला हुआ है. सभी मांगलिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement