कुंभ(Aquarius):- Cards:- Two of Pentacles
पैसों को लेकर संतुलन बनाने का प्रयास कर सकते है. अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान हो सकते है. कुछ समय से धन कमाने के नए स्रोत ढूंढने का प्रयास कर रहे है. ये विचार कर सकते है कि किसी नए स्थान पर अपनी नई शुरुआत करने की कोशिश की जाएं. किसी दोस्त की सहायता से एक छोटा व्यवसाय शुरू किया है. अपने अतीत से भागकर आप यहां आए है. मन में किसी बात को लेकर दुविधा हो सकती है. अपनी दुविधा का समाधान ढूंढने के लिए अपने परिवार के बड़े बुजुर्ग की सलाह लेंगे.
मन की बात को नजरंदाज न करें, हो सकता है कि मन में किसी व्यक्ति या कार्य को लेकर बार बार संदेह हो रहा है, पर आप उसकी बात को नजरंदाज किए जा रहे है. ये लापरवाही आपको किसी बड़ी परेशानी की तरफ ले जा सकती है. परिवार में किसी के विवाह में लेनदेन को लेकर बड़ा विवाद हो सकता है. सामने वाला पक्ष अपनी मांग को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाह रहे है. जिसके चलते शादी की तारीख आगे बढ़ सकती है.
स्वास्थ्य: लंबे समय से एक छोटी सी गांठ आपकी छाती में बनी हुई है. अब जब उस गांठ का आकार बढ़ने लगा है. तो आप इसको लेकर चिंतित हो रहे है
आर्थिक स्थिति: किसी से लिया उधार वापस लौटा सकते है. अपनी जमा पूंजी का सही जगह पर निवेश करने की योजना बना रहे है.
रिश्ते: पैसों के बीच में आने से रिश्ते कई बार काफी खराब हो जाते है. ये बात आप अपने परिजनों को समझा सकते है.
दिशा भटनागर