Tarot Rashifal 29 april 2025 capricorn (makar): व्यर्थ के खर्चे परेशान कर सकते हैं, बचत करने की आदत को अपनाने का प्रयास करें

Tarot horoscope: आपके संबंधों में आपको स्वयं ही सुधार होता दिखाई देने लगेगा. आपके विचारों में बहुत अधिक उथल पुथल चल रही है. आपकी कोई समस्या अब खत्म होने के नजदीक है. आगे अच्छे अवसर आएंगे पर आपको ध्यान रखना है कि किसी भी परेशानी का समय रहते ही समाधान प्राप्त कर ले.

Advertisement
Tarot Rashifal Tarot Rashifal

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मकर (Capricorn):-
Cards:- Nine of swords

किसी स्थिति से बाहर निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा हैं. चारों तरफ सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा हैं. किसी बात से खुद को काफी हद तक प्रभावित होता अनुभव कर सकते हैं. आप अपने किसी रिश्ते को लेकर काफी परेशान चल रहे है. आपने अपने विचारों में इतनी अधिक नकारात्मकता ले आई है. कि एक छोटी सी बात को आपने बढ़ा चढ़ा कर काफी बड़ी समस्या में तब्दील कर दिया. आपके इस बदले हुए व्यवहार के चलते आपका प्रिय आपसे अभी बात नही कर रहे हैं. आपको अपने विचारों को सकारात्मक बनकर अपनी समस्या को सुलझाना है.

Advertisement

आपके संबंधों में आपको स्वयं ही सुधार होता दिखाई देने लगेगा. आपके विचारों में बहुत अधिक उथल पुथल चल रही है. आपकी कोई समस्या अब खत्म होने के नजदीक है. आगे अच्छे अवसर आएंगे पर आपको ध्यान रखना है कि किसी भी परेशानी का समय रहते ही समाधान प्राप्त कर ले. आपके कार्य में यदि कोई समस्या काफी समय से बनी हुई है तो किसी बड़े व्यक्ति से परामर्श करके समस्या सुलझाए. कोशिश करेंगे तो सभी स्थितियां सही होती जाएंगी.

स्वास्थ्य :हृदय संबंधी रोग होने की संभावना बन रही है. किसी बड़े चिकित्सक से सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते है. व्यर्थ के खर्चे से परेशानी हो सकती है. थोड़ी थोड़ी बचत करने की आदत को अपनाने का प्रयास करें. 

रिश्ते: कुछ रिश्ते अपनी असलियत लेकर सामने आ गए है. आप अपनी वर्तमान स्थिति में अपने और पराए का भेद अच्छे से समझ गए है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement