Tarot Rashifal mesh (aries): किसी को पैसा उधार न दें, फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताएं

Tarot horoscope: दूसरों के भरोसे किसी भी कार्य के लिए न रहें. अगर किसी कार्य में कोई परेशानी महसूस कर रहे हैं. तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ली जा सकती हैं. दूसरों के साथ किसी निजी बात को साझा तभी करें. जब आपको उसपर पूरा विश्वास हो. 

Advertisement
mesh tarot mesh tarot

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मेष (Aries):-
Cards:-Seven of swords

बातों में झूठ बोलने की आदत आपको किसी करीबी से दूर ले जा सकती हैं.  प्रिय को अपने अतीत के बारे में अभी तक अनभिज्ञ रखा था आपने. अचानक से किसी से मुलाकात होने से सामने वाले के सारी सच्चाई सामने आ सकती हैं. प्रिय से बोला गया झूठ दोनों के रिश्ते को बिगाड़ सकता हैं. ये डर आपको परेशान कर रहा हैं. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी ने ईर्ष्या के चलते किसी कार्य को पूरा करने में गलती कर दी.

Advertisement

इस परियोजना की जिम्मेदारी आप पर होने के कारण आपको ही इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यह बात आपको अच्छे से पता है. अपने कार्यों को पूरा करने का स्वयं प्रयास करें. दूसरों के भरोसे किसी भी कार्य के लिए न रहें. अगर किसी कार्य में कोई परेशानी महसूस कर रहे हैं. तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ली जा सकती हैं. दूसरों के साथ किसी निजी बात को साझा तभी करें. जब आपको उसपर पूरा विश्वास हो. 

स्वास्थ्य: देर रात तक काम करने के कारण आंखों में जलन अनुभव कर रहे है. आंखों की जांच करवाने पर सोच बना सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: किसी को पैसा उधार न दें. तय समय सीमा पर उधार वापस न करना आपकी साख को गिरा सकता हैं. 

रिश्ते: प्रिय के साथ समय व्यतीत कर सकते है. सामने वाले को उसकी कदर महसूस कराए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement