मिथुन(Gemini):-
Cards:- Seven of Pentacles
कार्य क्षेत्र में लगातार किसी की टोकाटकी आपको अपने कार्यों को सही तरह से पूरा करने में परेशानी उत्पन्न कर सकती हैं.इस कारण कार्य को पूरा करने में विलंब हो सकता हैं.इससे कार्य की सफलता पर प्रभाव पड़ेगा.ये बात आपको असंतुष्ट कर सकती हैं.इस बात की चर्चा आप उच्च अधिकारियों से कर सकते हैं.अपने रिश्ते को धैर्य और संयम के साथ आगे ले जाने की कोशिश करें.आप जानते हैं, कि सामने वाले के प्रयास शून्य के बराबर हैं.इसलिए आपको दुगुनी मेहनत करना पड़ सकती हैं.अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं.अगर कोई आपके साथ बेवजह बहस कर रहा हो.तो उस समय उसके प्रश्नों का उत्तर देना बहस को और बढ़ा सकता हैं.सामने वाले को पहले बोलने का अवसर दें.बाद में उसको शांति से समझाएं.जीवनसाथी के साथ थोड़ा तनाव हो सकता हैं.खर्चों को लेकर उसका आपको साथ व्यवहार आपको कई बार बुरा लगता आया हैं.इस विषय में उससे खुलकर बात कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: आंखों में कुछ समय से धुंधलापन आने से आपको काफी परेशानी हो सकती हैं. कोई भी घरेलू उपचार न करें.
आर्थिक स्थिति: किसी के साथ पूर्व में किया पैसों का लेनदेन विवाद में आ सकता हैं.सामने वाले की नीयत में आया फर्क आपको पैसा डूबने की आशंका दे रहा हैं.
रिश्ते: कुछ लोगों की संगत आपको अपने व्यवहार को सुधारने की प्रेरणा दे सकती हैं.हमेशा अच्छे लोगों की संगत में रहें.
दिशा भटनागर