Tarot Rashifal 28 October 2024 Makar (Capricorn): मकर वालों को कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, खानपान सही रखें

इससे सामने वालों की ईर्ष्या आपको लेकर दोगुनी हो सकती है. ये संभव है कि वो लोग आपको नीचा दिखाने के लिए कुछ ऐसा कार्य करें, जिससे आपकी छवि धूमिल हो जाए.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

मकर (Capricorn):-

Cards:-Ten of swords

कार्य क्षेत्र में विरोधियों के सामने उच्च अधिकारियों द्वारा की गई आपकी प्रशंसा ने आग में घी का काम किया है. इससे सामने वालों की ईर्ष्या आपको लेकर दोगुनी हो सकती है. ये संभव है कि वो लोग आपको नीचा दिखाने के लिए कुछ ऐसा कार्य करें, जिससे आपकी छवि धूमिल हो जाए. आप जानते हैं कि यह सब आपको परेशान करने की नीयत से किया जा रहा है. आपने इन परेशानियों का सामना करने का निश्चय किया है. किसी अपने ने आपके साथ काफी बड़ा विश्वासघात किया है. अचानक से आई इस परिस्थिति में अभी आप खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं. परेशानियां कितनी भी कठिन हों पर अपने हार न मानने की ठानी है. ऐसी परिस्थितियां, लोग या रिश्ते, जो आपके लिए अच्छे नहीं है. जीवन से स्वतः ही दूर होते दिखाई देंगे. कुछ समय बाद सब कुछ अच्छा होने लगेगा. आपके कार्य में भी अच्छे अवसर आने लगेंगे. आपको अपना आत्म संबल, आत्म विश्वास और भरोसा को कभी भी कमजोर नहीं पड़ने देना है.

Advertisement

स्वास्थ्य: कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या से स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है. पैसा कहीं पर अटका हुआ है, जिस कारण कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. खर्चों पर नियंत्रण करने का प्रयास करें.

रिश्ते:  झूठ बोल कर आपके साथ किए गए धोखे की असलियत अब आपके सामने आ चुकी है. मन काफी आहत है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement