टैरो राशिफल 28 मई 2025: धनु वालों के जीवन में होगा परिवर्तन, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 28 मई 2025: आने वाला समय परिवर्तन लेकर आ रहा है.ऐसा आप अपने आस पास के माहौल को देखकर महसूस करेंगे.इसका तात्पर्य है, कि कुछ पुराना खत्म हो सकता हैं.और कुछ नया शुरू होने वाला है. किसी भी कार्य के परिणाम से घबरा कर अपने कदम पीछे ना करें.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards:- Death

आने वाला समय परिवर्तन लेकर आ रहा है.ऐसा आप अपने आस पास के माहौल को देखकर महसूस करेंगे.इसका तात्पर्य है, कि कुछ पुराना खत्म हो सकता हैं.और कुछ नया शुरू होने वाला है. किसी भी कार्य के परिणाम से घबरा कर अपने कदम पीछे ना करें. पहले उस कार्य को शुरू करने का प्रयास करें. आ रही परिस्थिति चाहे कैसी भी क्यों न हो. हिम्मत से उसका सामना करें.सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी. यदि आप किसी कार्य के करने से पूर्व ही घबरा जाएंगे.तो आप उसके उचित परिणाम तक नहीं पहुंच पाएंगे. कुछ पुराने रिश्ते खत्म हो सकते हैं.हो सकता हैं,यह रिश्ते आपके लिए बेहतर ना हो.आपके मान सम्मान को हानि पहुंचाने वाले हो.जल्द ही  कुछ नए लोगों से मित्रता होने की संभावना बन रही है. जो आगे आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी. किसी नए कार्य के लिए कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. इन यात्राओं में काफी अच्छे अनुभव आपको प्राप्त होंगे. 

Advertisement

स्वास्थ्य : किसी बड़े की तबीयत को लेकर चिंता बनी हुई है.सभी लोग इस बीमारी को समझने में असफल साबित हो रहे हैं. 

आर्थिक स्थिति : व्यर्थ के खर्चे बढ़ते ही जा रहे हैं.संतान को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए अच्छी खासी धनराशि की आवश्यकता पड़ सकती है. 

रिश्ते : जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.स्वार्थी लोगों से दूरी बनाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement