टैरो राशिफल 28 मई 2025: मीन वाले धैर्य और संयम से काम करें, जानें कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 28 मई 2025: जीवन में कुछ अच्छे अवसर आने की संभावना बन रही हैं.जो आगे सफलता के करीब लेकर जा सकते हैं.जल्दबाजी में कार्य को पूरा करने की जगह धैर्य और संयम से कार्यों को पूर्ण करें. बचपना छोड़कर गंभीरता से उन अवसरों को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाए.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-
Cards:- Page of cups
जीवन में कुछ अच्छे अवसर आने की संभावना बन रही हैं.जो आगे सफलता के करीब लेकर जा सकते हैं.जल्दबाजी में कार्य को पूरा करने की जगह धैर्य और संयम से कार्यों को पूर्ण करें. बचपना छोड़कर गंभीरता से उन अवसरों को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाए.अपने दिमाग को खुला रखें और अंतर्मन की बात को सुनने का प्रयास करें .इस समय जो भी निर्देश आपके अंतर्मन से प्राप्त होंगे वह मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकते हैं.  ऐसा कोई करीबी जो काफी समय से  दूर है.उससे मुलाकात होने का मौका मिल सकता हैं.कार्य क्षेत्र में किसी बड़े के मार्गदर्शन से आ रही बाधाएं समाप्त करने की प्रयास कर सकते हैं. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात भी हो सकती है जिसके साथ आगे चलकर आपके संबंध प्रेम संबंध में तब्दील हो जाए. आने वाला यह व्यक्ति काफी ऊर्जावान और सृजनशील हो सकता है. किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना बन सकती है मतलबी लोगों से दूर रहे. विचारों में सकारात्मक लाने का प्रयास करें. विचारों की सकारात्मक असंभव बात को भी संभव बना सकती है. इस बात पर विश्वास रखें. 

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रह सकता है .जल्दबाजी किसी छोटी  दुर्घटना का  कारण बन सकती है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या को लेकर लापरवाही ना करें. 

आर्थिक स्थिति : कोई मित्र व्यापार में धन लगाने का प्रस्ताव रख सकता है.आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी.नौकरी में वेतन वृद्धि मिल सकती है. 

रिश्ते : नए प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती है .पुराने संबंध जो लगभग टूट से गए थे.वह भी पुनःजीवन  को प्राप्त कर सकते हैं परिजनों के साथ संबंधों में सुधार आ सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement