तुला (Libra):-
Cards :- Five of Cups
जीवन में आगे बढ़ाने के हर प्रयास को ना करते जा सकते हैं. मन में किसी भी कार्य को करने की उमंग और उत्साह नहीं नजर आ रही है.अभी हाल में ही हुए किसी दु:खद हादसे ने आपको पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है .अतीत की यादों से बाहर निकालने के सभी प्रयास सफल हो रहे हैं.यह वक्त खुद को संभाल कर आगे बढ़ने का है.कुछ समय किसी अन्यत्र स्थान पर जाकर जीवन में शांति और सुकून लाने का प्रयास करें. योगा और ध्यान के द्वारा मानसिक तनाव को काम किया जा सकता है. प्रेम संबंध में काफी बड़ा धोखा मिलने की संभावना हैं.कार्य क्षेत्र में सहयोगियों की राजनीति के कारण उच्च अधिकारियों के द्वारा आप पर गलत आरोप लगाए जा सकते हैं.जिसके चलते आपको नौकरी से बर्खास्त करने की संभावना बन रही है ऐसी स्थिति में अपने मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. विचारों में आई नकारात्मकता को दूर करने का प्रयास करें. जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना होता रहता है.इस बात को समझने की आवश्यकता है.किसी भी परिस्थिति में डटकर मुकाबला आपके व्यक्तित्व को दर्शाता हैं.
स्वास्थ्य : मानसिक तनाव के चलते स्वास्थ्य काफी बिगड़ चुका है.अनियमित दिनचर्या और धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में हुआ नुकसान से आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है.कार्य क्षेत्र में वेतन को अभी रोक दिया गया है.बेकार के खर्चों पर नियंत्रण आवश्यक हैं.
रिश्ते: किसी रिश्ते में लंबे समय से मतभेद चला आ रहा है. वक्त सभी मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ने का है.
दिशा भटनागर