वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Death
कुछ परिस्थितियां या किसी का दूर होना मृत्यु के सामान कष्टकारी हो जाता हैं. उससे मिला दर्द आपको काफी आहत कर सकता हैं. आपके किसी प्रिय ने आपसे कुछ ऐसी अपमानजनक बातें की है. जो आपको हतप्रभ कर सकती हैं. सामने वाले की बातों पर जरूर से ज्यादा विश्वास करने के कारण धोखा खा सकते हैं. ऐसे रिश्ते या ऐसे लोग जो आपको बार-बार धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं. उनके साथ अपने रिश्तों की समाप्ति करना ही बेहतर साबित होगा. नए संबंध एवं नए रिश्तों की शुरुआत करने का प्रयास कीजिए. यह वक्त बदलाव का है. जल्द ही जीवन में सुखद परिवर्तन होता हुआ नजर आएगा. व्यवसाय को आगे बढ़ने का प्रयास करें. कभी-कभी समय अनुकूल न होने के कारण कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है. आने वाला समय बेहतर अवसर और बेहतर परिस्थितियों लेकर आएगा . अतीत की यादों से दूर जाकर उन सभी अवसरों को प्राप्त करने का प्रयास करें लोगों की बातों को अनसुना करें . ऐसे लोग जो सिर्फ आपकी आलोचना करते हैं. उनसे थोड़ा दूरी बनाने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रह सकता हैं. संतान की तबीयत को लेकर चिंता हो सकती है. पूर्व में लगी कोई चोट पुनः दर्द दे सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: धन की आवक ठीक रहेगी. माता-पिता से कुछ कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती हैं. जीवनसाथी के साथ नए व्यवसाय की शुरुआत करने का प्रयास करेंगे.
रिश्ते: कुछ ऐसे नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. जिनके साथ किसी कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. प्रेम संबंध में पहले से अधिक मधुरता आएगी.
दिशा भटनागर