Tarot Rashifal 28 June 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, जल्दबाजी से बचें

Tarot Rashifal 28 June 2025 Makar(Capricorn): नए व्यवसाय में अचानक से गति आने लगेगी. जिससे आप में उत्साह और ऊर्जा का संचार होने लगा है. दुगुनी मेहनत से व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जुट गए हैं. किसी नए कार्य को शुरू करने में कुछ जोखिम आ सकता हैं.

Advertisement
मकर राशि मकर राशि

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मकर (Capricorn):-
Cards:- The Sun

लंबे समय के इंतजार के बाद घर किसी नन्हे मेहमान के आगमन के शुभ संकेत प्राप्त हो सकते हैं. सभी परिजन इस समाचार से बेहद खुश है. जल्द ही आपके व्यवसाय में आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है. किसी प्रतियोगी परीक्षा अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती हैं. अपने प्रिय से विवाह का सपना लंबे समय से देखते आए हैं. अभी तक दोनों के परिजन इस विवाह को स्वीकृति देने के लिए राजी नहीं थे. पर अब उम्मीद हैं , कि जल्द ही दोनों के परिजन मान जायेंगे. आपकी आस्था एवं श्रद्धा का ईश्वर प्रतिफल देने सकते हैं. ऐसा आप महसूस करेंगे. नए व्यवसाय में अचानक से गति आने लगेगी. जिससे आप में उत्साह और ऊर्जा का संचार होने लगा है. दुगुनी मेहनत से व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जुट गए हैं. किसी नए कार्य को शुरू करने में कुछ जोखिम आ सकता हैं. सही निर्णय लेकर अपने कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य : जीवनसाथी की मां बनने सूचना मन को उत्साहित कर देगी. पूर्व में हुई दुर्घटना के कारण लगे आघात से उभर सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति : धन की आवक काफी अच्छी होने लगेगी. कहीं से अचानक धन लाभ हो सकता हैं. पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलने की उम्मीद बन रही है. 

रिश्ते : परिवार में किसी के विवाह को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित हो सकते हैं. भाई बहनों के साथ अच्छा वक्त व्यतीत कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement