कर्क (Cancer):-
Cards:- Nine of swords
कोई भी कार्य बिना कठिनाइयों का सामना किए अच्छी सफलता तक नहीं जा पाता हैं. इन कठिनाइयों का सामना धैर्य,संयम और सतर्कता रखते के साथ करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. बिना संघर्ष और कड़ी मेहनत के इस परिस्थिति से बाहर निकलना संभव नहीं है. किसी भी समस्या का हल पलक झपकते ही निकल आएगा. ये संभव नहीं है. हर हाल में आपको अपनी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना ही पड़ेगा. अगर आप धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. तो जल्द ही समस्याओं से बाहर निकलने का रास्ता मिलता हुआ नजर आएगा . मन में नकारात्मक विचारों को आने ना दें, अन्यथा वह आपकी समस्याओं को सुलझाने के प्रयास में बाधाएं उत्पन्न करेंगे. हालांकि कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं है. जितनी कि आपने उन्हें अपने सोच विचार में बना रखा है. आपका एक मजबूत प्रयास आपको बहुत जल्द इन कठिनाइयों से बाहर निकाल देगा. पर आपका यह प्रयास पूरे ऊर्जा और मेहनत के साथ होना चाहिए.
स्वास्थ्य : अत्यधिक चिंता और तनाव स्वास्थ्य को बीमार बना रहे है. खुश रहिए और अपने खानपान और दिनचर्या को नियमित बनाने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से आपकी स्थिति मजबूत है. अचानक से व्यवसाय में लाभ मिल सकता हैं.
रिश्ते : पूर्व के प्रेम संबंध की समाप्ति मन को आहत कर सकती हैं. परिवार से अपनी भावनाओं का जिक्र कर सकते हैं.
दिशा भटनागर