धनु (Sagittarius):-
Cards:- Eight of Cups
जैसे तूफान के जाने के बाद सब कुछ शांत हो जाता हैं. वैसी ही कुछ शांति आपके मन में आने लगी हैं. एक लंबे समय के तनावपूर्ण वातावरण से अब आपको निजात मिल सकती हैं. मन इस जगह को छोड़कर कहीं और जाकर बसने का हो रहा हैं. जल्द ही किसी नई नौकरी या व्यवसाय को शुरू कर स्थान परिवर्तन कर सकते हैं. पूर्व में अपने काफी कुछ खोया हैं. अच्छे रिश्ते,अच्छे लोग और अच्छे अवसर जल्द ही आपके पास आ सकते हैं. जो कुछ पूर्व में आपके साथ हुआ हैं. उससे बाहर आकर अपने जीवन को पहले की तरह संतुलित करने का प्रयास करें. आपके पास जो कुछ नहीं हैं. उसके लिए पछताने की जगह,जो हैं उसके साथ आगे बढ़ें. जीवनसाथी के साथ रिश्ते सही करें. गुस्से और चिड़चिड़ाहट पर नियंत्रण रखें. वाणी को संयमित करें. यदि कोई प्रयास सफल नहीं हो पा रहा. तो खुद को कोसने की जगह पुनः अच्छी तरह कोशिश करें. सफलता जरूर मिलेगी.
स्वास्थ्य:जरूरत से ज्यादा तनाव निराशा और अवसाद को जन्म देता हैं. जिससे आपकी मानसिक स्थिति खराब हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति:बड़े बुजुर्ग से कीमती उपहार मिल सकता हैं. बहन की शादी में अच्छा खर्चा हो सकता हैं.
रिश्ते:प्रिय का आपको छोड़कर किसी और के साथ विवाह कर लेना आपके आत्मसम्मान को आहत कर गया हैं. सामने वाले को सबक सिखाने का मन बना रहे हैं.
दिशा भटनागर