टैरो राशिफल 28 जुलाई 2025: वृषभ राशि वाले नया निवेश करेंगे, सूजन की समस्या परेशान कर सकती है

टैरो राशिफल 28 जुलाई 2025: ऐसा महसूस कर सकते हैं, कि आपका प्रिय आपको पर्याप्त समय नहीं दे रहा हैं.जिसके चलते आपकी नाराजगी उससे बढ़ सकती हैं.सामने वाला आपके इस व्यवहार से थोड़ा अचंभित हो सकता हैं.बिना उसकी परिस्थिति जाने आप उसके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं.

Advertisement
Taurus Tarot Horscope Taurus Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृषभ (Taurus):-

Cards:- Five of cups 

ऐसा महसूस कर सकते हैं, कि आपका प्रिय आपको पर्याप्त समय नहीं दे रहा हैं.जिसके चलते आपकी नाराजगी उससे बढ़ सकती हैं.सामने वाला आपके इस व्यवहार से थोड़ा अचंभित हो सकता हैं.बिना उसकी परिस्थिति जाने आप उसके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं.कार्य क्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुसार प्रतिफल नहीं मिल पा रहा हैं.इससे मन थोड़ा उदास हो सकता हैं.फिर भी आप अपने कार्यों को पूरी लगन और मेहनत से कर रहे हैं.हो सकता हैं, कि कोई ऐसी स्थिति सामने आ जाएं.जिसकी आपको कोई जानकारी नहीं हैं.इसी स्थिति में अपने सभी कार्यों का अवलोकन करें और साथ ही किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं.जिससे आपको उस स्थिति से बाहर निकलने का सही मार्ग मिल सकेगा.अपने व्यवहार में नम्रता लाएं.लोगों को अपने नजरिए से देखना आपको उनके प्रति गलत धारणा बना सकता हैं.सामने वाले की परिस्थिति समझने का प्रयास करें.

Advertisement

स्वास्थ्य:पैरों में आ रही सूजन किसी बड़ी परेशानी का इशारा कर रही है. किसी अच्छे चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं.

आर्थिक स्थिति: अपने पुराने सभी निवेशों की जांच करें. कहीं आपने कोई ऐसा निवेश न किया हो.जिसकी कोई तय समय सीमा हो.

रिश्ते:गलतफहमियों को मन में जगह देने की जगह सामने वाले से खुलकर बात करें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement