टैरो राशिफल 28 जुलाई 2025: मीन वालों का अध्यात्म को तरफ होगा रुझान, यात्रा का बन रहा है योग

Tarot horoscope 28 जुलाई 2025: किसी नए विषय की शिक्षा प्राप्ति कर सकते हैं. इससे आपके आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि हो सकती हैं. प्रिय के विवाह की नाराजगी से आप परेशान हो गए हैं. सामने वाले की ज़िद्दीपन और आप पर हावी होने की कोशिश पहले से ज्यादा बढ़ने लगी हैं. इस बात से आप परेशान हो सकते है.

Advertisement
Pisces Tarot Horscope Pisces Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-
Cards :- The Sun

कुछ अच्छे समाचार जल्द ही मिल सकते है. किसी नए विषय की शिक्षा प्राप्ति कर सकते हैं. इससे आपके आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि हो सकती हैं. प्रिय के विवाह की नाराजगी से आप परेशान हो गए हैं. सामने वाले की ज़िद्दीपन और आप पर हावी होने की कोशिश पहले से ज्यादा बढ़ने लगी हैं. इस बात से आप परेशान हो सकते है. कार्य क्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जो काफी फायदेमंद साबित होंगे. किसी बड़े बुजुर्ग के सानिध्य में आप अपने जीवनसाथी का चयन कर सकते है. आपकी सहमति से सभी परिजन प्रसन्न हो सकते है. परिवार में किसी नन्हें शिशु का आगमन हो सकता हैं. नई नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती है. हो सकता हैं कि पूर्व की किसी कड़वी याद के चलते जगह परिवर्तन पर विचार कर रहे है. नौकरी में मिली पदोन्नति के साथ स्थानपरिवर्तन की सूचना  आपके मन को हर्षित कर सकती हैं . नए स्थान पर आप उस कड़वी याद को भुला दें. ऐसा आपको विश्वास हो सकता हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: थोड़ी सी खानपान की अनियमितता आपको बीमार कर गई हैं. चिकित्सक ने घर के भोजन की सलाह दी हैं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक हो सकती है. माता से कोई कीमती उपहार मिल सकता हैं. 

रिश्ते: भाई से अपने रिश्ते की कड़वाहट दूर करेंगे. जो हुआ उसको भुलाकर आगे बढ़ सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement