टैरो राशिफल 28 जुलाई 2025: मेष वालों को नई नौकरी प्राप्त हो सकती है, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

टैरो राशिफल 28 जुलाई 2025: किसी कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने की खुशी का जश्न मना सकते हैं. परिवार में जन्मोत्सव या परिणयोत्सव जैसे मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं.कुछ ऐसा कार्य हो सकता हैं.जिसके कारण आप मित्रों तथा करीबी लोगों के साथ प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisement
Aries Tarot Horscope Aries Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष (Aries):-

Cards:- Three of cups

किसी पुराने मित्र से मिलना उत्सव जैसा महसूस कर सकते हैं.लंबे समय बाद आप किसी के साथ अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे.कार्य की अधिकता और नए कार्य की शुरुआत के लिए योजना बनाने के कारण आप परिवार को भी सही समय नहीं दे पा रहे हैं.जिससे जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकता हैं.ये समय उत्सव मनाने और मिल बैठकर समय व्यतीत करने का हैं.किसी कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने की खुशी का जश्न मना सकते हैं. परिवार में जन्मोत्सव या परिणयोत्सव जैसे मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं.कुछ ऐसा कार्य हो सकता हैं.जिसके कारण आप मित्रों तथा करीबी लोगों के साथ प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं. कोई पुराना बहुत दिनों से संपर्क में ना हो,ऐसा परिजन आपके पास आ सकता हैं हो सकता हैं, कि कोई मैत्री संबंध पुनर्जीवित हो जाए. यदि आप अतीत की किसी समस्या से ग्रस्त हैं.तो आपको उसे समस्या के निवारण भी मिल सकता हैं.यदि कोई कार्य पूर्ण है तो शीघ्र ही उसके पूरे होने की संभावना भी बनती नजर आ रही है.परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना बन रही है. आपके द्वारा किए गए कार्यों को दूसरों से सराहना प्राप्त हो सकती हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी  पुरानी बीमारी से निजात मिल सकती है.लंबे समय बाद आप राहत की सांस लेंगे.

आर्थिक स्थिति: नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.ऐसा भी हो सकता हैं,की आपको पुनः पुरानी नौकरी पर अधिक वेतन के साथ वापस बुला लिया जाए.

रिश्ते: अतीत से आया कोई व्यक्ति आपके लिए खुशखबरी ला सकता हैं.नए प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement