मेष (Aries):-
Cards:- Two of cups
अचानक से किसी व्यक्ति से हुई मुलाकात ने एक नए संबंध की शुरुआत कर दी है. सामने वाला आपको आपके सपनों में बसे जीवनसाथी की तरह ही नजर आ सकता है. किसी प्रिय मित्र की तरफ से कार्य क्षेत्र में साझेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है. प्रस्ताव काफी अच्छा और फायदेमंद है. आपने अपनी स्वीकृति इस प्रस्ताव को दे दी है. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम मिल सकते है. विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकता है. प्रस्ताव एक अच्छे परिवार से होगा. कहीं यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. अचानक से पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. ये मुलाकात धन कमाने के नए अवसर ला सकती है. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. जिससे वातावरण काफी उत्साहित रहेगा.
स्वास्थ्य : किसी की बुरी नजर के चलते कुछ परेशान हो सकते है. तबियत भी खराब रह सकती है. अपनी संगत को सुधारने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: धन कमाने के नए रास्ते खुलते नजर आएंगे. माता से कोई कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती है.
रिश्ते : प्रिय के परिजनों के साथ अच्छी मुलाकात हो सकती है. प्रेम में मधुरता बढ़ेगी.
दिशा भटनागर